
Location: Manjhiaon
मझिआंव: मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत बस चलाई जा रही है। जो जिला मुख्यालय गढ़वा से चलकर भाया मझिआंव होते हुए कांडी से केतार तक जाती है ,तथा वहां से दिन के डेढ़ बजे छुटने का समक्ष है तथा मझिआंव में शाम चार बजे आती है तथा इसके बाद वह जिला मुख्यालय गढ़वा जाती है ।
इस गाड़ी के कंडक्टर अरुण कुमार के द्वारा बताया गया कि इस गाड़ी में 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति का एवं दिव्यांग व्यक्ति का प्रमाण पत्र होने के बाद उसे किराया नहीं लगता है नि:शुल्क ले जाया जाता है। इस तरह की मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत चलने वाली बसों से लोगों को किराए में इजाफा मिलता है जिसमे खास कर गरीब ब्यक्ति को काफी सहूलियत मिलती है।