Location: Ramana
रमना: रांची -वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में बन रहे फोरलेन बाईपास और सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहण किए गए भूमि के मुआवजा प्राप्त करने के बाद भी पक्का और कच्चा निर्माण नही हटाने पर शुक्रवार को बुडोजर चला।सीओं बासुदेव राय,थाना प्रभारी असफाक आलम,सीई राजकुमार सिंह,राजस्व उपनिरीक्षक सीताराम बड़ाईक,रामरक्षा सिंह,अमीन कुंदन कुमार ठाकुर,फैजुल्लाह अंसारी और एनएच निर्माण कंपनी के कर्मीयों के उपस्थिति में रमना बजार के दोहर स्थित बाईपास से ब्लाक मोड़ होते परसवान कजरी नदी पुलिया तक अभियान चलाकर फोरलेन निर्माण में अधिग्रहण किए हुए भूमि पर पक्का और कच्चा निर्माण को जेसीबी मशीन के सहयोग से हटाया।
अभियान के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंद किया गया था।हलांकि निर्माण हटाने के दौरान मुआवजा भूगतान कि विसंगतियों को लेकर प्रभावित रैयत मुखर रहे।प्रभावित रैयतो का कहना है था कि कही जमीन का मुआवजा नही मिला है तो कही घर का मिला लेकिन जमीन का नही मिला है।ऐसे में निर्माण कैसे हटाए।बासुदेव राय ने बताया कि वैसे रैयत जिनका भूमि अधिग्रहण के बाद भूमि और निर्माण का मुआवजा का भूगतान कर दिया गया है।इसके बावजूद निर्माण को नही हटा रहे थे।ऐसे में फोरलेन का निर्माण प्रभावित हो रहा था।भुगतान प्राप्त करने के बाद भी निर्माण नही हटाने वाले प्रभावित रैयतो को चिन्हित करते हुए निर्माण हटाने का सूचना दिया गया था।फिलहाल कुछ मोहलत दिया गया है।लोग स्वयं अपना निर्माण हटा ले अन्यथा प्रशासन बाध्य हो कर निर्माण हटाते हुए खर्च की वसूली करेंगी