Location: Garhwa
गढ़वा जिले के सदर थाना क्षेत्र के अचलानावाडीह के ग्रामीणों ने आज फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य को मुआवजा की मांग करते हुए रोक दिया है.
चन्द्रमनी धर दुबे के नेतृत्व में ग्रामीण आज कब्रिस्तान के ऊपर से निर्माण कराए जाने वाले फ्लाईओवर के पास पहुंचे तथा यह कहते हुए निर्माण कार्य रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जमीन कब्रिस्तान का नहीं है बल्कि धर दुबे परिवार लोगों का है. हाई कोर्ट ने उन्हें इस आसय का आदेश भी दिया है.उनका कहना है कि हमारे पुरुखों के द्वारा कब्रिस्तान के उपयोग के लिएदिया गया था, ऐसे में उनके मालिकाना बरकरार है जिस पर हाई कोर्ट ने भी मुहर लगा दिया है. हमारे जमीन पर फोरलेन का निर्माण कार्य करने से पहले मुआवजा की राशि भुगतान करना होगा.निर्माण कार्य रोक रहे ग्रामीणों का कहना था जब तक उन्हें मुआवजा की राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक वे लोग निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. इस तरह से एक बार फिर अचला नवाडिह गांव के पास स्थित कब्रिस्तान के ऊपर से फ्लाईओवर निर्माण करने की योजना पर ग्रहण लग गया है.