
Location: Manjhiaon
मझिआंव: मझिआंव,बरडीहा एवं नपं कार्यालय में लगी शिविर:मिले 1319 आवेदन: मझिआंव बरडीहा एवं नपं में मंगलवार को “आपकी योजना ,आपकी सरकार , आपके द्वार”कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बरडीहा पंचायत शिविर में दीप प्रज्वलित कर प्रमुख,जिपस 20 सूत्री अध्यक्ष, सहित अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया।जहां मझिआंव प्रखंड के रामपुर पंचायत सचिवालय में शिविर में विभिन्न विभागों से 721आवेदन मिले ,जिसमें 73 आवेदनों का निष्पादन किया गया ,तथा 648आवेदन लंबित रहा ।वही बरडीहा प्रखंड के बरडीहा पंचायत के कस्तूरबा विद्यालय के समीप खेल के मैदान में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से टोटल आवेदन 471 प्राप्त हुए,जो सभी लंबित थे , वहीं नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में कुल 127आवेदन प्राप्त हुए,जिसमें 16 आवेदनों का निष्पादन किया गया,तथा 111आवेदन लंबित बताया गया । जिसमें रामपुर एवं बरडीहा शिविर में सबसे अधिक अबुआ आवास का आवेदन मिला ,जबकि नगर पंचायत में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में अधिक आवेदन मिला । इस दौरान मझिआंव सीओं शंभू राम,बरडीहा बीडीओ सह सीओ राकेश सहायक,प्रमुख सुनिता देवी ,जिपस अर्चना प्रकाश, 20सुत्री अध्यक्ष शिवप्रसाद गुप्ता, उप प्रमुख सकेद्र पासवान, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव,उप मुखिया रिजवाना खातून,जनसेवक राज कुमार,सीआई बंशी पाठक,धनलाल उरांव ,नाजिर सूरेश चरगट ,जितेंद्र सिंह,नपं प्रधान सहायक अनुप कुमार तिवारी,राकेश सिन्हा,आपरेटर शतीश सिंह , श्यामा कांत विश्वकर्मा,विरेंद्र चौधरी, सहित तिनों शिविरों में संबंधित कर्मचारी एवं पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल थे ।