Location: Manjhiaon
मझिआंव : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को मझिआंव थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी ए एस आई. नसीम अंसारी ने किया। इस दौरान बिना हेलमेट और बिना दस्तावेज के चल रही सात मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाना लाया गया।
आगे की कार्रवाई:
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि जब्त की गई मोटरसाइकिलों को आगे की कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को भेजा जाएगा।
थाना प्रभारी की अपील:
ए एस आई. नसीम अंसारी ने वाहन चालकों को निर्देश दिया कि वे हेलमेट पहनकर और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ही वाहन चलाएं। पकड़े जाने पर चालान काटने और गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई जारी रहेगी।
नियमित अभियान:
थाना प्रभारी ने बताया कि यह चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।