मझिआंव: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मझिआंव नगर पंचायत अंतर्गत दुबे तहले गांव के बूथ संख्या 152 पर दोपहर लगभग 2:30 बजे राजद प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह के मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश कर बैठ जाने से हंगामा शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ते देख थाना प्रभारी आकाश कुमार ने मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर भीड़ को शांत किया और नरेश सिंह को बूथ से बाहर निकाला।
हंगामे की सूचना पर एसडीपीओ नीरज कुमार भी पहुंचे और मामले को शांत किया। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग पर थाना प्रभारी को बूथ से हटाने के बाद ही मतदान फिर से शुरू हो सका।
इस घटना के बारे में दुबे तहले गांव निवासी एवं 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विजय दुबे ने बताया कि थाना प्रभारी के आदेश पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोगों को दौड़ाकर पीटा गया। विजय दुबे, लक्ष्मीकांत दुबे उर्फ पिंटू दुबे और राजेंद्र दुबे सहित कई वृद्ध और अन्य ग्रामीणों को चोटें आईं, जिससे लोग काफी नाराज हैं। वहीं, गांव के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र दुबे ने इस घटना को पुलिस का दुरुपयोग बताते हुए निंदा की है।
थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि नरेश सिंह के मतदान केंद्र के अंदर जाने के बाद स्थिति को संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा ताकि चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि जानबूझकर किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया गया, और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बूथ से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू होती है।