
Location: Manjhiaon
मझिआंव: आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य तेज हो गया है। गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने छठ घाटों का निरीक्षण किया, जिसमें कोयल नदी के तट पर स्थित मेला छठ घाट और पानी टंकी छठ घाट शामिल थे। साथ ही सफाई कर्मियों द्वारा सफाई अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने जानकारी दी कि सभी घाटों का पहले निरीक्षण किया जाएगा और फिर पूरी तरह से साफ-सफाई कर व्रतधारियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि छठ व्रतियों को अधिकतम सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जाएंगे।
इस मौके पर सफाई प्रभारी राकेश सिन्हा, नाजीर अमित पाठक, प्रधान सहायक अनूप कुमार तिवारी और अन्य सफाई कर्मी भी उपस्थित थे।