मझिआंव: नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजना मिंज ने तीन दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें रेडीमेड मिठाईयों के सैंपल लिए गए। छापेमारी की इस कार्रवाई में गुप्ता मिष्ठान भंडार, राजू और गोलू की होटल (बकरी बाजार के पास), और प्रसाद जनरल स्टोर शामिल थे। गुप्ता मिष्ठान भंडार और राजू तथा गोलू की होटल से मिठाई और सोन पापड़ी के नमूने लिए गए, जबकि प्रसाद जनरल स्टोर में लड्डू और सोन पापड़ी के सैंपल एकत्रित किए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजना मिंज ने बताया कि लिए गए सैंपल लैब में भेजे गए हैं, जहां जांच के बाद यदि केमिकल की मिलावट पाई गई तो संबंधित दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी की खबर से इलाके के मिष्ठान भंडार, होटल, और किराना दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
ज्ञात हो कि 15 अक्टूबर को नगर के एक गोलगप्पे विक्रेता द्वारा हार्पिक और यूरिया जैसे जानलेवा केमिकल मिलाने का मामला सामने आया था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कन्या विद्यालय के समीप छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया था। पूछताछ में युवकों ने इस घातक मिलावट की बात स्वीकार की थी, जिसके बाद से जिला प्रशासन चौकस हो गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने 16 अक्टूबर को गोलगप्पे (फूचका) का सैंपल भी लैब में भेजा था, और अब बाजार क्षेत्र में खाद्य सामग्री की नियमित निगरानी की जा रही है।
इस छापेमारी के दौरान एएसआई दिनेश मांझी, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग से विवेक कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार, और पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे।