मझिआंव: प्रतिनिधि:नपं वार्ड चार में तालाब नुमा बना पीसीसी: नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप मुख्य सड़क से सटे मुहल्ले मझिआंव खुर्द में हुई लगातार वारिस से लगभग 3 से 4 फीट पानी पीपी सड़क पर लगा हुआ है तथा तालाब नुमा आकर ले चुका है नीचे लोगों को घर में भी पानी घुस गया है किसी तरह से लोग आने जाने पर मजबूर हैं रास्ता अवरोध हो चुका है। जिससे जल जमाव की समस्या विकराल उत्पन्न हो गई है। राधा कृष्ण मंदिर जाने वाले श्रद्धालु एवं सुबह शाम इस पीसीसी पथ से कोचिंग संस्थान और स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों को आने-जाने में बदबू दे रही गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। बताते चलें कि नगर पंचायत कार्यालय द्वारा पानी की जल जमाव निकासी को लेकर कोई ठोस विकल्प नहीं ढूंढा गया तो आने वाले दिनों में डायरिया फैलने के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने की संभावना बनी हुई है। अभी तत्काल पानी निकासी की भी व्यवस्था करना अतिआवश्यक है । जिससे मुहल्ले वासियों को आने जाने में सुविधा मिल सकें।पानी जमाव का मुख्य कारण नाली निर्माण का नहीं होना बताया जा रहा है । यथावत रह सकती है। इसी तरह वार्ड नंबर 5 के न ई मुहल्ले का भी स्थिति काफी नारकीय हो चुका है ,डुमरिया देव स्थल बांध से नई मुहल्ला में नाला नहीं देने से पानी निकासी नहीं हो पा रही है जिससे लगभग 3-4 फीट पानी जमा हो गया है, मानो तालाब का निर्माण हुआ हो, उस वार्ड में तों अभी पैदल जाना मुश्किल हो गया है ।वही वार्ड 6,7 जो लोहारपुरवा, रेसूवा टोले के बीच देवी धाम के समीप नाली के घोर अभाव के कारण बलौक रोड में भी नाली का गंदा पानी खुलयाम लोगों के द्वारा बीचों बीच सड़क पर नाली व बरसात का पानी खुलेआम सड़क पर बह रहा है। एक ओर नगर पंचायत कार्यालय शहर को स्वच्छत भारत के तहत दुहाई दी जा रही है ,तो वहीं दुसरी तरफ नारकिये स्थिति बनी हुई है।सभी दावे खोखली साबित हो रही है।इस तरह के लगभग सभी वार्डो मे जल जमाव से नगर पंचायत की विकाश कायॅ की पोल खोल कर रह गई है। पिछले लगभग 15 दिन पहले कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं निवर्तमान नपं अध्यक्ष सुमित्रा देवी द्वारा जल जमाव का निरीक्षण किया गया था ,जिसे इसे दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया था।