Location: Manjhiaon
: मझिआंव -अटारी रोड के कोयल नदी पर बना पुल पर शनिवार को देर शाम यातायात शुरू कर दिया गया। बताते चले की लगातार 2 दिन से हो रहे झमाझम बारिश में जल जीवन अस्त- व्यस्त हो गया था, जिसमें कोयल नदी में बाढ़ उमड़ गई थी। जिसमें लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन को बताया गया कि पुल में पानी के तेज धार से कंपन हो रहा है, जिससे एहतेयातन के तौर पर सुरक्षा की दृष्टि कोन से सीओ शंभू राम, वीडीओ सतीश भगत,पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तिवारी, थाना प्रभारी आकाश कुमार के द्वारा स्थल का निरीक्षण करते हुए आवागमन पर रोक लगाते हुए ब्रैकेटिंग इधर मझिआंव थाना के द्वारा तो उस पार ऊंटारी रोड पुलिस थाना के द्वारा लगा दिया गया था,जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जो ट्रेन से उतरकर सैकड़ो लोग इंतजार कर रहे थे इस संबंध में शंभू राम के द्वारा बताया गया था कि लॉ एंड ऑर्डर के अनुपालन करते हुए सुरक्षा की दृष्टि कोन से लोगों के द्वारा बताया गया कि पुल में कंपन हो रहा है जिसे खतरा को देखते हुए तत्काल आवागमन पर रोक लगा दिया गया था ,लेकिन जैसे ही कोयल नदी में बाढ़ का पानी कम हुआ देर शाम तक आवा गमन बहाल कर दिया गया।
बताते चले की यह पुल जब नहीं बना था तो इधर गढ़वा जिला के कई गांव के हजारों लोगों को वर्षा के समय गढ़वा जाकर ट्रेन पकड़ने पर मजबूर होना पड़ता था, पुल को बन जाने से लोगों को काफी सुविधा हुई है, परंतु वर्षा के समय पुल के कंपन होने के नाम पर लोगों में भय व्याप्त हो चुका है। इस मामले का जांच संबंधित विभाग के अधिकारी- पदाधिकारी ही कर सकते हैं।