Location: Manjhiaon
मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के सभी विद्यार्थियों में शनिवार को विभाग के परीयोजना निदेशक के बयान से आक्रोशित हैं।जिसे दोनों प्रखंड के सभी स्कूलों में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा अपने- अपने स्कूलों में निर्धारित समय के अनुसार चप्पल पहन कर पहुंचे और शिक्षण कार्य किया, इसके बाद विरोध भी जताया।
इधर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई मझिआंव प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सचिव रामप्रवेश राम, एवं बरडीहा प्रखंड के अध्यक्ष अशोक शाह एवं सचिव निरंजन सिंह सहित सभी शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन के द्वारा दिए गए सोशल मीडिया में बयान आया है कि “जो शिक्षक स्कूल में चप्पल पहन कर आनेवाले शिक्षकों को चप्पल से पीटा जाएगा”इस बयान पर सभी दोनों प्रखंड के शिक्षा एवं शिक्षिकाओं में काफी उबाल है ,आक्रोशित है ।सभी ने शनिवार को अपने-अपने स्कूलों में चप्पल पहनकर शिक्षण कार्य करते हुए विरोध जताया। इधर शिक्षक संघ के मझिआंव प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि जो गुरु का दर्जा सर्वश्रेष्ठ माना जाता है इस गुरु को शिक्षा विभाग के परियोजना निदेशक के द्वारा अमयाॅदित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सभी शिक्षकों को अपमानित का काम किया गया है, जो यह काफी दु:खद एवं अपमानजनक है जो क्षम्य के लायक नहीं है।
इस मौके पर जितेंद्र कुमार, रमाकांत तिवारी, रामप्रवेश राम, अवधेश कुमार रवि, अंजनी सिंह, कुलदीप राम, विजय कुमार सिंह ,अंबिका राम, आलोक कुमार सिंह, चंदा कुमारी, निरमा कुमारी, चित्रा श्रीवास्तव,बिंदु राम, रविंद्र कुमार, निरंजन सिंह, अशोक कमलापुरी, धर्मेंद्र राम, रमेश राम, पूनम शर्मा बृजकिशोर कुमार, नीरज तिवारी, चंद्रशेखर उपाध्याय ,उमेश कुमार मिश्रा, नीतू कुमारी सहित दोनों प्रखंड के सैकड़ो शिक्षक का नाम शामिल है।