मझिआंव: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा संचालित मइयाँ सम्मान यात्रा के तहत मंगलवार को मझिआंव के मुखदेव हाई स्कूल के खेल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय और विधायक कल्पना सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक कल्पना सोरेन ने मुख्यमंत्री मइयाँ सम्मान योजना के लाभों की विस्तार से जानकारी दी और हजारों महिलाओं से पूछा कि क्या यह योजना लाभकारी है। सभी ने हाथ उठाकर योजना को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस योजना को कोर्ट में चुनौती देकर रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार ने 43 लाख महिलाओं को इसका लाभ दिया है।
कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि मइयाँ सम्मान योजना अनवरत जारी रहेगी, भले ही विपक्ष जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा हो। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 26 सितंबर को किसानों के ₹2 लाख तक के केसीसी ऋण माफ किए जाएंगे और ग्रामीणों के 200 यूनिट तक के बिजली बिल भी माफ कर दिए गए हैं। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार प्रत्येक महिला को साल में ₹12,000 दे रही है, जिसे आगे और बढ़ाने की योजना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी मंत्रियों और विधायकों ने महिलाओं के बीच जाकर उनका अभिवादन किया और उन्हें सम्मानित किया गया।
हालांकि, कार्यक्रम लगभग तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ, जिससे दूर-दराज से आए हजारों ग्रामीणों को लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन फिर भी वे डटे रहे और सभा के बाद ही घर लौटे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, जिला सचिव मनोज ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला हक अंसारी, बीडीओ सतीश भगत और सीओ शंभू राम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।