मेराल प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांव में पैगंबर मोहम्मद साहब के पैदाइश के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। साथ ही हर्षोल्लास के साथ सोमवार को जुलुसे मोहम्मदिया निकाली गई। जुलूस की शुरुआत हासनदाग मदरसा से सलातो सलाम पढ़ कर किया गया। जिसका नेतृत्व मौलाना सफीक नेजामी कर रहे थे इस दौरान लोगो ने सर पे ईमामा पगड़ी हाथ में झंडा लहराते हुए सरकार की आमद मरहबा मदनी की आमद मरहबा बोलते हुए चल रहे थे। इस दौरान जुलूस में डीजे बजा के साथ चादर पूरे बस्ती में घुमाया गया। साथ ही जुलूस में सिरनी भी बाटी गई। इसके बाद पुनः मदरसा पर जुलूस आकर समाप्त किया गया।
वहीं मुख्यालय के चरका पत्थर मदरसा से हाजी गुलाम मौलाना यासीन साहब के नेतृत्व में जुलूसे मोहम्मदियां निकाली गई। इस अवसर पर हाजी गुलाम मौलाना यासीन ने कहां की पैगंबर मोहम्मद साहब के पैदाइश के मौके पर बारह रबी उल अव्वल को उर्दू तारीख से मनाया जाता है मुस्लिम धर्म में यह सबसे बड़ा खुशियों का त्योहार है जिसे ईद मिलादुन्नबी के तौर पर मनाया जाता है। जुलूस समाप्त होने के बाद सामूहिक रूप से क्षेत्र में अमन चैन की दुआ मांगी गई। जुलूस में अंजुमन शाने वतन के जिला अध्यक्ष अतहर अली अंसारी, एआईएमआईएम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अली अंसारी, हासनदाग में मुबारक अंसारी गुलबास अंसारी बेलाल अंसारी शिक्षक ताहिर अंसारी सद्दाम अंसारी, ए एच अख्तर, मंसूर अंसारी महफूज अंसारी तोहिद अंसारी कौसर अंसारी सिराज अंसारी अजमेर अंसारी फरीद अंसारी वाहिद अंसारी जन्नत हुसैन अंसारी मोजीब अंसारी अलमुद्दीन अंसारी मुदस्सिर अंसारी इमरान अंसारी शाहिद अंसारी अफजल अंसारी रेहान अंसारी प्रवेज अंसारी एमडी दाऊद अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।