


मेराल प्रखंड मुख्यालय सहित सभी सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालय पर शान से लहराया गया तिरंगा झंडा।

प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख दीपमाला कुमारी झंडो तोलन किया वहीं थाना पर थाना प्रभारी विष्णु कांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीरेंद्र राम, पशुपालन कार्यालय में पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर के के सिंह, ब्लॉक कॉलोनी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक गंगेश पांडे पतंजलि कार्यालय पर डॉ अनिल साव, मेराल पूर्वी पंचायत भवन पर मुखिया रामसागर महतो पश्चिम पंचायत भवन पर मुखिया उर्मिला देवी हासनदाग पंचायत भवन पर मुखिया फुलमंती देवी बिकताम पंचायत भवन पर मुखिया सुरेश पासवान ओखरगड़ा पूर्वी पंचायत भवन पर मुखिया अजीज अंसारी

इसके अलावा निजी विद्यालय में एसडी मेमोरियल एकेडमी में निदेशक ब्रजेश मिश्रा, एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्टेन पब्लिक स्कूल में निदेशक धर्मेंद्र देव, पाराडाइज पब्लिक स्कूल में निदेशक इंजीनियर इमाम, द इंडियन पब्लिक स्कूल में विनोद कुमार, आस्था डीपीएस स्कूल में आशीष आस्था, लातदागल डीएवी लीलावचन पब्लिक स्कूल में निदेशक सुरेंद्र विश्वकर्मा आदि लोगों ने धूमधाम से झंडो तोलन किया। इसके साथ ही सभी पंचायत भवन एवं सरकारी विद्यालय तथा गैर सरकारी विद्यालय एवं विभिन्न पार्टी के कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ झंडा तोलन किया गया।कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।