Location: Meral
मेराल प्रखंड के नेनुआ मोड एन एच 75 पर पलामू सांसद बीडी राम का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता अर्जुन कुशवाहा, विजय प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर लालमोहन ने सांसद को पुष्प गुच्छ एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। जबकि बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सदस्य रविंद्र तिवारी एवं पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी को भी पुष्प गुच्छ,पगड़ी एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर लालमोहन एवं सनराइज फेन्स क्लब के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने पांच सूत्रीय मांग पत्र पलामू सांसद विष्णु दयाल राम एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद सदस्य रविंद्र तिवारी के हाथों में सौपा।
पांच सूत्री मांग पत्र में नेनुआ मोड़ एन एच 75 पर अंडरपास पुलिया निर्माण करने, मथुरा चौक से लगमा तक पक्की सड़क निर्माण करने, भुइया टोली से सुदर्शन महतो के घर होते सरस्वतीया नदी तक पक्की नाली निर्माण करने, मेराल पूर्वी पंचायत में जर्जर बिजली तार पोल के जगह नया तार पोल लगवाने तथा मेराल रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव कराने की मांग शामिल है। इसी तरह लाख डाक गांव के ग्रामीणों द्वारा भी बाजनवा पेड़ के सामने अंदर पुलिया सड़क निर्माण करने की मांग की है।इस अवसर पर सांसद ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। भ्रष्टाचार बढ़ने से विकास कार्य रुक जाता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में पुलिस प्रशासन से लोगों की उम्मीद समाप्त हो गई है। उन्होंने ग्रामीणों के पांच सूत्री मांग पत्र पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का विकास कार्य जनता की सुविधा के लिए होता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सदस्य रविंद्र तिवारी ने कहा कि यहां के मंत्री को गढ़वा में एडिशनल कलक्टर का पदस्थापन कराना चाहिए। जिससे कि लोगों को आसानी से मुआवजा राशि का भुगतान हो सके। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट बंद होने के बाद मुआवजा राशि लोगों को नहीं मिल सकेगा। इसके लिए लोगों को मंत्री पर दबाव देने की बात कही। उन्होंने कहा की राजनीति में आईना वही रहता है सिर्फ चेहरा बदल जाता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि मेराल हाई स्कूल से तीन कोनिया तक सड़क में तथा चीनीया से रनपुरा खुथुआ मोड़ सड़क जो दो वर्ष पूर्व बना था। उसमें मरम्मती के नाम पर करोड़ों रुपए का लुट मचाया गया है। उन्होंने कहा कि झामुमो के दबंग लोगों द्वारा रजबंधा गांव में बिजली कार्य कर रहे सोहवरीया गांव निवासी बसंत चौधरी का टांगी के पास से मार कर दोनों हाथ तोड़ दिया गया । जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, हरेंद्र द्विवेदी, संतोष दुबे, संजय भगत, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, अमित शाह, अर्जुन कुशवाहा, महेंद्र सिंह, महेंद्र प्रसाद, रामप्रताप साव, रविन्द्र प्रसाद, राजेश यादव, संदीप दुबे, सुनील कुमार,लालमणि साव, श्याम सुन्दर विश्वकर्मा, दिनेश चौधरी, विनय चौधरी, नेपाल विश्वकर्मा, हरिकिशन मेहता, खुर्शीद आलम, मोहम्मद हुसैन,वाजुदीन अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।