Location: Meral
मेराल स्थित एस.जी.एन. मॉडर्न किंडर गार्टन विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस आयोजन में कबड्डी, बॉक्स लंगड़ी, बॉक्सिंग, खो-खो, बैडमिंटन जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता परिणाम:
कबड्डी: सुपर 11 ने जनरल 11 को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
बॉक्स लंगड़ी: जनरल 11 ने सुपर 11 को हराकर जीत दर्ज की।
बैडमिंटन (बालक वर्ग): आर्यन गिरी और विराट कुमार की जोड़ी ने प्रिया रंजन कुमार और अंश मंगलम को हराया।
बैडमिंटन (बालिका वर्ग): रितु कुमारी और कोमल कुमारी की जोड़ी ने करुणा निधि और अर्पना कुमारी को मात दी।
वार्षिक खेलकूद में बालक और बालिका वर्ग की तीन-तीन टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समापन संदेश:
समापन अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने खिलाड़ियों को खेल के महत्व और झारखंड सरकार की ओर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति एवं नौकरी की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
समाज के विकास में खेल का योगदान:
डायरेक्टर सर ने खिलाड़ियों को खेलों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया और विजेताओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।