
Location: Manjhiaon
कोर्ट में चल रहे मामले के बावजूद भी पुलिस के मना करने पर भी बल पूवॅक बना रहा था घर: थाना क्षेत्र के मोरबे पंचायत अंतर्गत करकट्टा गांव में जमीनी विवाद को लेकर जुलाई माह में जमकर मारपिट लाठी -डंडा ,ईंट पत्थर से की गई थी ।जिसमें दुसरे पक्ष के 70 वर्षीय करकटा ग्राम निवासी विश्वनाथ राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका माथा फट गया था, एक हाथ टूट गया था, तथा दूसरा हाथ भी डैमेज हो चुका था एवं शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट लगी थी।जिसे रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों के द्वारा गढ़वा रेफर कर दिया गया था,तथा घायल विश्वनाथ राम के द्वारा थाना केश कांड संख्या 72/24 के तहत अन्य धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी,जिसपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी उसमें करकट्टा गांव निवासी अनिल राम ,सुनिल राम,जो सरकारी सिपाही में कार्य रत है,चंद्रिका राम,संजय राम, संजू देवी(पति :अनिल राम ) ,फूल कुमारी देवी(सुनिल राम ) ,अनूप कुमार एवं आकाश कुमार का नाम शामिल था। दिए गए आवेदन में लिखा गया था कि उक्त जमीन पर न्यायालय में 2020 से मामला लंबित है ,इसके बावजूद भी विवादित जमीन में उपरोक्त सभी लोगों के द्वारा बलपूर्वक घर बनाया जा रहा था ,मना करने के बाद सभी एक राय होकर बर्बरता पूर्ण रूप से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि विवादित जमीन में घर बनाने से मना करने के बावजूद भी अनिल राम के द्वारा नहीं माना गया ,और उसमें घर बनाया जा रहा था, जिसकी सूचना पर मंगलवार शाम को मौके बर्दाश्त पर जांच करने पर घर में इट जोड़ाई करते हुए पाया गया ,जिसे अनिल राम को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, एवं उसे बुधवार को गढ़वा जेल भेज दिया गया ।बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी बहुत जल्द करने की बात कही।