माझिआंव में शांति समिति की बैठक के बाद स्थिति हुआ समान्य

Location: Manjhiaon

मझिआंव में कल घाटी दो समुदाय के बीच के विवाद को ले आज शांति समिति की बैठक में प्रशासन की पहल पर दोनों पक्षों की ओर से शांति बनाए रखने पर सहमति बनी तथा माझिआंव बाजार समान्य रूप से खुल गया।

एसडीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की शनिवार के दौरान यह खुलासा हुआ कि म बरडीहा थाना क्षेत्र के बभनी में कुछ दिन पूर्व क्रिकेट खेलने के दौरान आपस में हुई झड़प एवं मारपीट की मामले को लेकर शुक्रवार को मझिआंव बलौक रोड में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें घुरुआ गांव के दो लोग घायल हुए ।इस घटना से आक्रोशित घुरुआ गांव के युवकों के द्वारा सामूहिक रूप से मझिआंव बलौक रोड के तीन मुहान चौक के समीप रात्रि 9 बजे से लेकर लगभग 10 बजे तक जमकर उत्पाद मचाया गया।जिसमें सड़क जाम किया गया यात्री वाहनों एवं बाराती वाहनों तथा दोपहिया वाहनों को रोका गया तथा बलपूर्वक गाली गलौज करते हुए मोटरसाइकिल को छति पहुंचाया गया। इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए थे।

बैठक में एसडीओ विजय कुमार ने कहा कि कोई भी दोषि हो उसपर आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारवाई की जाएगी,वही दोनों समुदायों को डीएसपी नीरज कुमार के द्वारा शख्त हिदायत दी गई कि किसी भी ब्यक्ति के द्वारा अगर नियम खिलाफ कार्य किया जाता है तो उसकी शिकायत थाना में अवश्य करें न कि कानुन को अपने हाथ में लें अगर थाना से कारवाई नहीं होती है तो उपर के पदाधिकारी से शिकायत करें।

वही थाना प्रभारी आकाश कुमार ने दोनों समुदायों को भरे पिस कमेटी की बैठक में चेतावनी देते हुए शख्त हिदायत दी है कि घुरुआ गांव के कुछ युवक,अखौरी तहले एवं मझिआंव खुदॅ के कुछ युवकों को चिन्हित कर लिया गया है वे सभी पर शख्त कानूनी कार्रवाई होगी क्यों कि व्यक्तिगत अगर लड़ाई होती है तो उसे दो समुदाय का रंग देकर पुलिस पदाधिकारी सहित महकमा को तंग तबाह कर दिया जाता है जो कानून सरासर गलत है,वही आने वाले पवॅ मुहर्रम में कोई भी वैसा भड़काऊ गाने ,साउंड तथा वैसा कोई कार्य नहीं करें जिससे दुसरे समुदायों को हानि पहुचे,अन्यथा कानुनि कारवाई भुगतने के लिए तैयार रहें ।
इस मौके पर एसडीओ विजय कुमार डीएसपी रंजन कुमार पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तिवारी, थाना प्रभारी आकाश कुमार ने वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ,भाजपा नेता डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी , बीडीओ शतीश भगत, सीओं शंभू राम, विधायक प्रतिनिधि संयम कुमार सिंह ,प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे, सांसद प्रतिनिधि शोभा जायसवाल चंचल दुबे ,सदर मंसूर खां, गुड्डू रंगसाज ,सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।
इधर एक पक्ष से नाम जद तथा अज्ञात के खिलाफ हुआ प्राथमिकी दर्ज: थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को घुरुआ गांव निवासी शेख मौजमिल के द्वारा गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस को दिए गए फदॅ ब्यान के आधार पर चार नामजद तथा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वही शुक्रवार की रात्रि में हुई मुस्लिम समुदाय के द्वारा किये गये पत्थराव में घायल लोहार पुरवा गांव निवासी फल ब्यवसायी प्रदुमन मालाकार के द्वारा थाना में प्राथमिक की दर्ज कराने के लिए आवेदन दी गई है इस पर भी प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sarita Rani

Location: Manjhiaon/Bardiha Sarita Rani is reporter at आपकी खबर News from Manjhiaon/Bardiha

–Advertise Here–

News You may have Missed

मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल