Location: सगमा
सगमा
मईया सम्मान योजना में सर्वर बना बाधक सगमा प्रखण्ड में तीन दिन से चल रहे विषेश शिविर में मात्र पच्चीस महिलाओं का हुआ प्रविष्टि ।
विदित हो की झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी योजना मईया सम्मान निधि योजना सर्वर डाउन रहने से सगमा प्रखण्ड के सभी पांच पंचायतों में पच्चीस फार्म का प्रविष्टि किया जा सका है इसे लेकर प्रखण्ड के सगमा कटाहार कला सोनडीहा बीरबल एवम घघरी पंचायत भवन में तीन अगस्त से शिविर लगाकर उक्त योजना का फार्म भरने के साथ आन लाइन किया जाना है मगर शिविर के तीसरे दिन तक पच्चीस फार्म को अपलोड किया जा सका है जिसमे सोनडीहा पंचायत सचिवालय में बीस फार्म का प्रविष्टि किया गया है जबकि बीरबल पंचायत सचिवालय शिविर में पांच महिलाओं का फार्म ऑनलाइन किया गया है मगर घघरी सगमा कट्टर कला में सर्वर डाउन रहने से एक भी फार्म की प्रविष्टि नही हो सका है पंचायत सचिवालय में घर का काम छोड़कर महिलाएं एकत्रित हो रही है मगर उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ रहा है स्थित यही रहा तो मईया सम्मान योजना कैसे सफल होगा यह सोचनीय विषय बन जाता है शिविर में प्रतिनियोजित कर्मचारियों को महिलाओं का आक्रोश भी झेलना पड़ रहा है जिससे कर्मचारियों में भी भय देखा जा रहा है की कही महिलाओं का कोप भाजन न बनना पड़े ।