लूट-झूठ की सरकार हटाएं. झारखंड के विकास के लिए बनाएं भाजपा की सरकार :मोदी

Location: Garhwa


पीएम ने दिया नारा, रोटी-बेटी, माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गढ़वा से विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. मोदी ने अपने एक घंटे के भाषण में झारखंड में चल रही झामुमो, कांग्रेस व राजद की गठबंधन वाली सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि पांच साल में इस सरकार न झारखंड का हाल बुरा कर दिया. सरकार ने लूट, झूठ, भ्रष्टाचार, माफिया तंत्र व परिवारवाद को बढ़ावा दिया. केंद्र ने झारखंड के विकास के लिए जो पैसे दिए उसे भी हड़प लिया. मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद मिलकर खा गए. यहां मंत्री व सांसद के घर से नोटों का पहाड़ मिलता है. इसलिए लूट-झूठ की सरकार को हटाकर भाजपा-एनडीए की सरकार यहां बनाएं. झारखंड में जब डबल इंजन की सरकार होगी तो राज्य का तेजी से विकास होगा. रोटी-बेटी और माटी बचेगी. उन्होंने नारा दिया, रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार, इस नारे को मोदी ने भीड़ से भी लगाने को कहा. भीड़ ने भी नारे लगाए.
मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर रोटी-बेटी व माटी की सुरक्षा की जाएगी. यह मोदी की गारंटी है. बंग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या झारखंड में गंभीर हो गई. तुष्टीकरण की राजनीति से राज्य को काफी नुकसान हो रहा है. ये लोग रोटी-बेटी व माटी छिन रहे हैं. दुर्गा पूजा का विसर्जन जुलूस पर पथराव होता है. स्कूलों में सरस्वती वंदना पर रोक है. दंगा होता है. सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण देती है. इसलिए इस सरकार को हटाएं.
झारखंड का विरोध करने वाली पार्टी की गोद में झामुमो
मोदी ने कहा कि भाजपा ने झारखंड अलग राज्य बनाया है. राजद ने झारखंड अलग राज्य का विरोध किया. इसके नेता ने कहा था कि झारखंड हमारी लाश पर बनेगा. अलग राज्य का विरोध करने वाले की गोद में झामुमो व उसके नेता बैठे हुए हैं.
संकल्प पत्र शानदार, युवा, महिला, किसान सहित सभी के विकास का संकल्प
मोदी ने झारखंड भाजपा की ओर से चुनाव को लेकर जारी किए गए संकल्प पत्र की खूब प्रशंसा की. इसे शानदार बताया. कहा कि तीन लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. युवा को रोजगार के अवसर मिलेंगे. पेपर लीक की सीबीआई जांच होगी. बहन बेटियों को 21 सौ रुपये हर महीने मिलेंगे. किसानों से 3100 रुपये क्विंटल धान की खरीद होगी. गरीबों को पांच सौ में गैस सिलेंडर मिलेगा. बहनों को साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. रोटी-बेटी व माटी की सुरक्षा का संकल्प लेकर भाजपा सम्मान व सुरक्षा क साथ राज्य की समद्धि के लिए काम करेगी. संकल्प पर भी सभी का ख्याल रखा गया है.
परिवादवाद व चंपाई के अपमान का मुद्दा उठाया
मोदी ने परिवारवाद पर हमला बोला, कहा झामुमो, कांग्रेस व राजद परिवार की पार्टी है. ये लोग परिवार को छोड़कर सत्ता में किसी दूसरे को नहीं देखना चाहते हैं. इनके लिए परिवार ही सबकुछ है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की चर्चा करते हुए कहा कि चंपाई भी आदिवासी समुदाय से थे. अच्छा काम कर रहे थे. लेकिन उन्हें अपमानित कर सत्ता से हटा दिया गया. ऐसा सिर्फ परिवारवाद की वजह से हुआ. झामुमो परिवार तक सीमित है. इसलिए ऐसे दलों को सत्ता से बाहर करें.
हेमंत की सरकार ने पांच साल तक कुछ नहीं किया, वादे पूरे नहीं किए
मोदी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर प्रहार किया. कहा झूठे वादे कर सत्ता में आई सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया. युवाओं पूछा रोजगार मिला क्या, नौकरी मिली क्या, बेरोजगारी भत्ता दिया क्या, एक भी वादा नहीं निभाया. सत्ता से जब विदाई का समय आया तो फिर वादे करने लगे. महिलाओं-युवाओं को ठगने लगे. भाजपा ने जब महिलाओं के लिए घोषणा की तो नकल कर घोषणा करने लगे, लेकिन जनता पांच साल देख चुकी है. अब झांसे में नहीं आएगी. कहा फिर कभी इनके झांसे में नहीं आना.
गरीबों के 16 लाख घर बनवाए, गढ़वा में एक लाख 15 हजार पीएम आवास मिला
मोदी ने का कि पीएम आवास योजना के तहत 16 लाख गरीबों को पक्का घर बनाकर दिया. गढ़वा जिले में 1 लाख 15 हजार से अधिक आवास बना है. यदि किसी का नहीं बना है तो मुझे बताना हम बनवा देंगे. भाजपा की सरकार बनने के बाद किसी का घर मिट्टी का नहीं रहेगा. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सिर्फ गढ़वा जिले के किसानों के खाते में 600 करोड़ रुपये दिए गए।
नोटों के मिले पहाड़, गिनती कर थक गई मशीनें
मोदी ने झारखंड में लूट व भ्रष्टाचार की कहानी बतायी. कहा कि मंत्री, सांसद के घर से नोटों के पहाड़ मिले. मैने टीवी पर पहली बार नोटों के पहाड़ देखे. गिनते-गिनते मशीनें थक गईं. ये पैसे झारखंड के लोगों के थे. विकास के पैसे थे, जिसे यहां की सरकार के लोगों ने लूट कर अपने घर में रख लिया.
मंत्री व गढ़वा से झामुमो प्रत्य़ाशी मिथिलेश ठाकुर का नाम लिए बिना कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि ने नल-जल का पैसा हड़प लिया. यह पैसा केंद्र का था. हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना फेल हो गई. सारा पैसा इनलोगों ने खा लिया.
मंडल डैम, कनहर-सोन सिंचाई पाइप लाइन सिंचाई योजना व चियांकी हवाई अड्डा का मामला उठाया
उन्होंने कहा कि मंडल डैम, कनहर-सोन पाइप लाइन सिंचाई योजना लागू करने में झामुमो की सरकार बाधा बनी हुई है. सहयोग नहीं कर रही है इसिलए योजना अधूरी है. डालटनगंज में चियांकी हवाई अड्डा का विकास भी रुका हुआ है.
मोदी ने गढ़वा से अपने को जोड़ा, घर-घर जाकर बोलना मोदी का जोहार व राम-राम,
मोदी ने गढ़वा की धरती से अपना को जोड़ा. भाषण की शुरुआत यहां की प्रसिद्ध मंदिर गढ़देवी व बंशीधर मंदिर को प्रणाम कर की. कहा यहां आज तक कोई पीए नहीं आया था, यह मेरा सौभाग्य है कि गढ़वा के लोगों का आशीर्वाद मुझे मिलना था, इसलिए कोई नहीं आया था. भीड़ से उन्होंने कहा घर-घर जाकर कहना कि मोदी जी गढ़वा आए थे, सबको जोहार व राम-राम कहा है.
सभी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व पलामू प्रमंडल के सभी नौ भाजपा प्रत्याशियों ने भी संबोधित किया. मोदी सभी प्रत्याशियों के साथ खड़े होकर जनता से उनके लिए जीत का आशीर्वाद मांगा.
भीड़ से गदगद दिखे पीएम
मोदी की सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी. पूरे प्रंमडल से लोग पहुंचे थे. भीड़ की वजह से पंडाल व मैदान छोटा पड़ गया. गढ़वा के इतिहास में अभी तक एऐसी भीड़ नहीं देखी गई थी. भीड़ देखर पीएम मोदी भी गदगद दिखे. भीड़ से झारखंड में सरकार बनाने की अपील की. बदलाव व विकास के लिए एक-एक वोट मांगा.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    News You may have Missed

    ब्रेकिंग न्युज : नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा

    ब्रेकिंग न्युज : नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा

    बलियारी मुखिया को निलंबित करने की अनुशंसा, पंचायत सचिव पर आरोप पत्र गठित

    बलियारी मुखिया को निलंबित करने की अनुशंसा, पंचायत सचिव पर आरोप पत्र गठित

    पिता को नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के मामले में आजीवन सश्रम कारावास, एक लाख रुपये जुर्मानाविशेष न्यायाधीश पोक्सो की अदालत का फैसला

    ब्रेकिंग न्यूज़: मेराल में वज्रपात से तीन की मौत, छह घायलविधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन के बेटे की भी गई जान

    श्री बंशीधर नगर: खेल प्रतियोगिताओं को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक सम्पन्न

    श्री बंशीधर नगर: खेल प्रतियोगिताओं को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक सम्पन्न

    मझिआंव में झुका ट्रांसफार्मर बना खतरा, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

    मझिआंव में झुका ट्रांसफार्मर बना खतरा, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
    error: Content is protected !!