Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर : लोन की राशि नही चुकाने के बाद झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने बुधवार को भवनाथपुर बुका निवासी राहुल कुमार सिंह पिता रमेश सिंह के घर मकान को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है।
उक्त कार्रवाई भवनाथपुर सीओ आफताब आलम एवं भवनाथपुर पुलिस के नेतृत्व में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश कुमार ने की। क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया गया कि घर मालिक द्वारा 2015 में ग्रामीण बैंक से बिजनेस लोन के रूप में 15 लाख रुपए का ऋण लिया गया था, जिसमे ऋणधारक ने गिरवी के रूप में अपनी घर मकान बैंक में गिरवी रखी थी। ऋण स्वीकृत होने के डेढ़ दो वर्ष में ही उनकी सिविल खराब हो गई, समय पर ऋण राशि चुकता करने के लिए कई बार कहा गया लेकिन वह ऋण की राशि बैंक को वापस नहीं कर रहे थे। ऋण की राशि चुकाने के लिए बकाएदार को कई बार नोटिस भी दिये जाने के साथ ही घर खाली करने से संबंधित नोटिस दिया गया था, इसके बाद भी न तो वें ऋण चुकता किए और ना ही घर खाली कर रहे थे। कहा कि सीओ एवं पुलिस के उपस्थिति में ऋण बकायेदार का घर सील कर बैंक अपने कब्जा लेते हुए इसकी नीलामी करेगी। नीलामी में मिलने वाली राशि से बैंक अपना ऋण चुकता करेगी और शेष राशि को मकान मालिक के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी। इस मौके पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बुका के शाखा प्रबंधक दिव्या पांडेय, थाना के एसआई प्रदीप उरांव, निरंजन शर्मा एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे।