मझिआंव: क्षेत्र के खरसोता पंचायत के बुढ़ी खाड़ गांव निवासी मोतीलाल चौधरी के कच्चा मकान पिछले दिनों अचानक भारी बारिश में 17 सितंबर के सुबह में गिर गया ,उस समय सभी बाल बच्चों के साथ उसकी पत्नी खाना बना रही थी,जिसमें पूरे परिवार बाल -बाल बच गए ,जिसमें खाने-पीने ओड़ने बिछाने सहित अन्य सामान दब गया, बच्चे की रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों के द्वारा जाकर बच्चों को निकाला गया,तब जाकर जान बची।सारा सामान उसी में दब गया, जिससे एक तरफ रहने का शरण नहीं है तो दूसरे तरफ खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है, इस मामले की सूचना मोतीलाल चौधरी की पत्नी संगीता देवी ने बताई कि पंचायत की मुखिया, पंचायत समिति सदस्य को इसकी सूचना देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर अविलंब आवास दिलाने की मांग की है ,ताकि लगभग आधा दर्जन से अधिक परिवारों को छत मिल सकें,इसके साथ ही खाने के लिए राशन की भी मांग की है ,वे सभी अत्यंत गरीब परिवार से हैं।
इस मामले में लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को देकर अभिलंब आवास दिलाने एवं तत्काल राशन दिलाने की मांग की गई है।
इधर इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत ने बताया कि जांचों उपरांत पीड़ित परिवार को अबूआ आवास दिलाने की बात कही, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तत्काल अंचल के द्वारा क्षतिपूर्ति की भी भरपाई करने का प्रावधान है, अंचल में आवेदन देने की भी निर्देश दी है।