Location: Meral
मेराल में क्रिसमस को लेकर सु समाचार सभा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की पत्नी मीरा देवी उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि मीरा देवी विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन आदि लोगों ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष तथा बच्चे शामिल थे जिन्होंने सामूहिक रूप से प्रार्थना कर घर परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में सुख शांति की कामना की। साथ ही कलाकारों द्वारा मसीह सॉन्ग के साथ कई मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री के साथ खाने-पीने के लिए चॉकलेट इत्यादि वितरित की गई। इस अवसर पर अरविंद तिवारी विवेक तिवारी विनीता देवी संध्या देवी अनामिका कुमारी विवेक पाठक अशोक कुमार अनिल राज डेविड अजीत कुमार रवि जर्मन कुमार पासवान आयुष कुमार संतोष राम ज्योति देवी भारती कुमारी नागौरी रीना देवी संतोष राज आदि उपस्थित थे।