Location: Manjhiaon
मझिआंव: छठ पर्व के दिन मझिआंव थाना क्षेत्र में कोयल नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन शव अभी भी लापता हैं। मृतकों में मोरबे गांव निवासी अमरनाथ चंद्रवंशी के 9 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, उनके भाई संजय चंद्रवंशी के 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार, और नसीम खलीफा की 7 वर्षीय पुत्री फिजा खातून शामिल हैं। ये तीनों गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे मोरबे पंचायत भवन के पास कोयल नदी में स्नान के लिए गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि एक बच्चा डूबने लगा होगा, जिसे बचाने की कोशिश में बाकी भी गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। सभी नाबालिग होने के कारण वे तैर नहीं सके। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों, परिजनों और पुलिस द्वारा जारी खोजबीन के बावजूद भी इनका शव नहीं मिल पाया है।
दूसरी घटना में एक और किशोरी की मौत
इसी दौरान, भड़रिया के भीमराज के पास कोयल नदी में स्नान के दौरान पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दरुआ गांव निवासी कुणाल किशोर तिवारी की 17 वर्षीय पुत्री निहारिका कुमारी की भी डूबने से मृत्यु हो गई। नाविकों ने खोजबीन कर उसका शव बरामद कर लिया, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में निहारिका के साथ नहाने आई दो अन्य लड़कियों की भी हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मझिआंव थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि मोरबे में डूबे तीनों बच्चों की तलाश जारी है।