गढ़वा शहर के रंका रोड स्थित दुर्गा मेडिकल के पास खुशबू ज्वेलर्स में मंगलवार को सोने का झुमका चोरी का मामला सामने आया है। दुकान मालिक गोपाल प्रसाद सुनील के अनुसार, एक व्यक्ति झुमका खरीदने के बहाने दुकान आया और झुमका से भरा पैकेट लेकर फरार हो गया।
बताया गया कि चोरी गए झुमकों का वजन लगभग 100 ग्राम है और उनकी अनुमानित कीमत ₹75,000 है। घटना के तुरंत बाद दुकान मालिक ने गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया।
गढ़वा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरी के आरोपी की तलाश जारी है।