Location: Garhwa
निर्वाचन तैयारियों पर विशेष बैठक आयोजित
बंशीधर नगर (गढ़वा): आगामी चुनावों को लेकर निर्वाची पदाधिकारी एवं एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, सभी अभ्यर्थी, और निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक में सामान्य प्रेक्षक रितेंद्र नारायण बसु राय चौधरी ने बताया कि प्रतीक चिन्ह आवंटित होने के साथ ही चुनाव प्रचार की अनुमति मिल गई है, जो 11 नवंबर शाम 5 बजे तक मान्य होगी। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अभ्यर्थियों को वाहनों के उपयोग पर दिशा-निर्देश दिए गए, जिनके अनुसार वाहन पर अनुमति प्रपत्र लगाना अनिवार्य है। पंजीकृत दल को 12-13 नवंबर को अधिकतम दो वाहन की अनुमति होगी। मतदान केंद्र पर असमर्थ व्यक्तियों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी जानकारी सभी अभ्यर्थियों को दी जाएगी।
1 नवंबर को ईवीएम रैंडमाइजेशन और 6 से 9 नवंबर तक ईवीएम कमिशनिंग की जाएगी, जिसमें सभी अभ्यर्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है। मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित वज्रगृह में रखा जाएगा। साथ ही, सभी अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने और निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वासन दिया गया।
चुनाव के व्यय और आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित
पुलिस प्रेक्षक एम सुलेमान चौधरी ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की और सभी अभ्यर्थियों को अपने खर्चों का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अधिकतम 40 लाख रुपये खर्च की सीमा निर्धारित की गई है और नगद भुगतान की सीमा 10,000 रुपये तक रखी गई है।
चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के अंदर व्यय का परीक्षण अनिवार्य है। छठ पूजा के दौरान किसी भी दल के चुनाव प्रचार सामग्री के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है।
झामुमो के क्रीड़ा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष चंदन पांडेय ने भाजपा में किया प्रवेश
बंशीधर नगर (गढ़वा): झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चंदन पांडेय ने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। निवर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। पांडेय ने भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए भानु प्रताप शाही के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं।
शिक्षकों में एसीबी कार्रवाई को लेकर आक्रोश
बंशीधर नगर: मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा पर एसीबी की कार्रवाई के विरोध में शिक्षकों ने साजिश का आरोप लगाते हुए चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। शिक्षकों का कहना है कि अनिल विश्वकर्मा ईमानदार व्यक्ति हैं और उन पर लगाये गए आरोप असत्य हैं। शिक्षक अपने पदों से सामूहिक इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं और गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे।