Location: Shree banshidhar nagar
गिरफ्तार
: बंशीधर नगर (गढ़वा):- विशुनपुरा पुलिस ने शुक्रवार को चोरी हुई दो बाइक को बरामद कर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी। अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि विशुनपुरा थाने के पिपरी कला गांव स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के बगल से गत 12 अक्टूबर को सारो गांव निवासी हरिनाथ पाल का काला रंग का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इस संबंध में विशुनपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी के क्रम में चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर इस कांड में शामिल दो अप्राथमिकी अभियुक्त क्रमशः पिपरी गांव निवासी राजा बाबू उर्फ मो कैफ अंसारी पिता स्व अशफाक अंसारी तथा रमना थाने के टंडवा गांव निवासी इकबाल अंसारी उर्फ करार पिता नियाज अंसारी को गिरफ्तार कर चोरी गई बाइक बरामद किया गया। इस दौरान गत 25 सितंबर को उच्च विद्यालय रमना के प्रांगण में लगे डिज्नी लैंड मेला से रोहिल्ला गांव निवासी मनोज कुमार पासवान की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई थी उसे भी बरामद की गई। मौके पर पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह उपस्थित
घायल
: बंशीधर नगर :- बंशीधर नगर विशुनपुरा मुख्य मार्ग पर पिपरी खुर्द ग्राम के समीप शुक्रवार को दो मोटर साइकल के टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो दोनो घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में घायल होने वालो में विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी कला ग्राम निवासी कन्हाई चंद्रवंशी के 19 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार चंद्रवंशी तथा सारो गांव निवासी महेंद्र बियार का पुत्र रामसुग बियार का नाम शामिल है। घायल रामसुग बियार का स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि घायल रंजीत अपने घर से विशुनपुरा जा रहा था वहीं रामसुग बियार विशुनपुरा से अपना घर लौट रहा था। पिपरी खुर्द ग्राम के समीप दोनों मोटरसाइकल आमने सामने टक्कर हो गया जिसमें दोनों घायल हो गया।
नही हुआ नामांकन
: बंशीधर नगर (गढ़वा):- विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन के प्रथम दिन शुक्रवार को किसी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। वहीं प्रथम दिन विधानसभा चुनाव में विधायक पद के लिए भाग्य आजमाने वाले तीन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है। इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रारंभ है। पर नामांकन के प्रथम दिन किसी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। नाम निर्देशन पत्र तीन अभ्यर्थियों ने खरीदा है। जिसमें पहला नाम निर्देशन पत्र झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनंत प्रताप देव ने अनुमंडल कार्यालय के नजारत शाखा से निर्धारित शुल्क जमा कर खरीदा। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही तथा स्वतंत्र अभ्यर्थी राहुल प्रसाद गुप्ता ने नामांकन पत्र नजारत शाखा से निर्धारित शुल्क जमा कर खरीदा। विधानसभा चुनाव के लिए अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी रोशन कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी नंद जी राम अपने कर्मियों के साथ कार्यालय में प्रतीक्षा करते रहे। पर 3 बजे तक कोई अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल करने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय नहीं पहुंचा।