खबर श्री वंशीधर नगर से

Location: Shree banshidhar nagar

गिरफ्तार

: बंशीधर नगर (गढ़वा):- विशुनपुरा पुलिस ने शुक्रवार को चोरी हुई दो बाइक को बरामद कर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी। अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि विशुनपुरा थाने के पिपरी कला गांव स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के बगल से गत 12 अक्टूबर को सारो गांव निवासी हरिनाथ पाल का काला रंग का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इस संबंध में विशुनपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी के क्रम में चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर इस कांड में शामिल दो अप्राथमिकी अभियुक्त क्रमशः पिपरी गांव निवासी राजा बाबू उर्फ मो कैफ अंसारी पिता स्व अशफाक अंसारी तथा रमना थाने के टंडवा गांव निवासी इकबाल अंसारी उर्फ करार पिता नियाज अंसारी को गिरफ्तार कर चोरी गई बाइक बरामद किया गया। इस दौरान गत 25 सितंबर को उच्च विद्यालय रमना के प्रांगण में लगे डिज्नी लैंड मेला से रोहिल्ला गांव निवासी मनोज कुमार पासवान की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई थी उसे भी बरामद की गई। मौके पर पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह उपस्थित

घायल

: बंशीधर नगर :- बंशीधर नगर विशुनपुरा मुख्य मार्ग पर पिपरी खुर्द ग्राम के समीप शुक्रवार को दो मोटर साइकल के टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो दोनो घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में घायल होने वालो में विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी कला ग्राम निवासी कन्हाई चंद्रवंशी के 19 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार चंद्रवंशी तथा सारो गांव निवासी महेंद्र बियार का पुत्र रामसुग बियार का नाम शामिल है। घायल रामसुग बियार का स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि घायल रंजीत अपने घर से विशुनपुरा जा रहा था वहीं रामसुग बियार विशुनपुरा से अपना घर लौट रहा था। पिपरी खुर्द ग्राम के समीप दोनों मोटरसाइकल आमने सामने टक्कर हो गया जिसमें दोनों घायल हो गया।

नही हुआ नामांकन

: बंशीधर नगर (गढ़वा):- विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन के प्रथम दिन शुक्रवार को किसी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। वहीं प्रथम दिन विधानसभा चुनाव में विधायक पद के लिए भाग्य आजमाने वाले तीन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है। इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रारंभ है। पर नामांकन के प्रथम दिन किसी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। नाम निर्देशन पत्र तीन अभ्यर्थियों ने खरीदा है। जिसमें पहला नाम निर्देशन पत्र झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनंत प्रताप देव ने अनुमंडल कार्यालय के नजारत शाखा से निर्धारित शुल्क जमा कर खरीदा। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही तथा स्वतंत्र अभ्यर्थी राहुल प्रसाद गुप्ता ने नामांकन पत्र नजारत शाखा से निर्धारित शुल्क जमा कर खरीदा। विधानसभा चुनाव के लिए अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी रोशन कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी नंद जी राम अपने कर्मियों के साथ कार्यालय में प्रतीक्षा करते रहे। पर 3 बजे तक कोई अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल करने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय नहीं पहुंचा।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • खबर श्री वंशीधर नगर से

    Location: Shree banshidhar nagar

    कार्यकर्ता सम्मेलन
    श्री बंशीधर नगर-भाकपा माले का भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन पीडब्लूडी परिसर में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ.सांगठनिक सवालों को पूरा करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की दावेदारी के लिये कैसे मजबूती के साथ चुनावी अभियान को संचालित किया जाय को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था.माले राज्य कमिटी सदस्य कामरेड रविन्द्र भुइयां ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा व संघ परिवार की साम्प्रदायिक,फांसीवादी मनसूबे को पीछे धकेलने की चुनौती आज सबसे बड़ी चुनौती है.उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाकपा माले गठबंधन की राजनीति के साथ दृढ़ता से खड़ा रहेगा और अंतिम दम तक इसकी सफलता के लिये प्रयासरत रहेगा.उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक दावेदारी व भागीदारी के लिये प्रयास करेगा.उन्होंने कहा कि चुनाव में दृढ़ता व प्रभावशाली ढंग से राजनीतिक अभियान को संचालित करने के लिये मजबूत सांगठनिक ढांचा की जरूरत है .उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व गांव गांव में हरहाल में इसे पूरा कर लेना है.उपस्थित सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुये उन्होंने इस चुनौती की दिशा में बढ़ने की अपील किया.माले की जुझारू नेता व राज्य कमिटी सदस्य सुषमा मेहता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर झारखंड को लुटखण्ड बनाने की जीतोड़ प्रयास कर रही है.महिलाओं व आदिवासियों की बात करने वाली भाजपा मणिपुर से लेकर झारखंड तक महिलाओं व आदिवासियों पर जुल्म अत्याचार कर रही है.उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को रोककर झारखंड को बचाना हमारे लिये सबसे बड़ी चुनौती है.राज्य कमिटी सदस्य सह जिला सचिव कालीचरण मेहता ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से भाजपा इस क्षेत्र की जनता के सपनो व अरमानो का गलाघोटने का काम किया है.इस क्षेत्र की पहचान आज भी पलायन व भुखमरी जस की तस बनी हुई है.क्षेत्र के हजारों नवजवान बड़े शहरों में ठोकरें खाने को मजबूर है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के हिस्से का 1.36लाख करोड़ रुपये दबा कर रखा है.झारखंड गरीबी व भुखमरी से बेहाल है.झारखंड की खुशहाली और आदिवासियों की बात करने वाले स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही और उनकी पार्टी भाजपा जनता की जरूरी सवालों के बजाय पूरे समाज मे नफरत का माहौल बनाकर वोट की फसल बटोरने की घिनौनी साजिश कर रही है.उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि हमे हरहाल में झारखंड के चुनाव में बाबा साहेब के संविधान की रक्षा,जल,जंगल व जमीन की रक्षा और झारखंड की बेहतरी और खुशहाली के लिये कमर कसना है.हरहाल में गावो में जाकर राजनीतिक अभियान को आगे बढ़ाते हुये हरहाल में भाजपा के फासीवादी,सविधान विरोधी कदमो को रोकना है.सम्मेलन को जिला कमिटी सदस्य कामेश्वर विश्वकर्मा, लालमुनी गुप्ता,लक्ष्मण सिंह,महेंद्र सिंह,वरुण बिहारी यादव,भोला यादव,दिलीप गुप्ता,कृष्णा यादव,राजेन्द्र विश्वकर्मा, गिरधारी सिंह,जाहूदिन अंसारी,अमरेश सिंह,राजेन्द्र राम,कमलेश सिंह गोड़, महाजन साव ने सम्बोधित किया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.

    -रामायण सीरियल का शुभारंभ करते
    श्री बंशीधर नगर-मंगरदह गांव में
    दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार की रात 9 बजे प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण सीरियल का शुभारंभ किया गया. रामायण सीरियल का उदघाटन झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव,आप नेता मंटू पांडेय,राजा पांडेय,संतोष पांडेय,दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन करने का उद्देश्य तब सार्थक होगा, जब हम अपने जीवन में श्रीराम के सिद्धांतों को अपनायेंगे.मौके पर चंदन कुमार सिंह,नीतीश सिंह, विकास सिंह,दीपू पांडेय,राजा सिंह,कुंदन सिंह,विशाल सिंह, रिशु सिंह मिठू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

    प्रशिक्षण
    श्री बंशीधर नगर- प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड नगर उंटारी एवं सगमा के सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं भी एल ई का मनरेगा संबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र दुबे, मुखिया सानिधा सोनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री दुबे ने मनरेगा योजना के इतिहास, ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन, क्रियान्वयन इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा किया. उन्होंने बताया की प्रशिक्षण का उद्देश्य मनरेगा के पंचायत स्तरीय कार्यों को पंचायत से ही निष्पादित कराना है. झारखंड सरकार द्वारा संचालित डिजिटल पंचायत योजना अंतर्गत मजदूरों द्वारा कार्यों को मांग से लेकर उन्हें कार्य के पश्चात भुगतान तक की संपूर्ण प्रक्रिया पंचायत सचिवालय में प्रतिनयुक्त भी एल ई के सहयोग से कराने का प्रावधान किया गया है. मास्टर ट्रेनर ने मनरेगा कार्यों में ग्राम सभा के साथ साथ मुखिया एवं पंचायत सचिव की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. पूर्ण प्रशिक्षण प्रखंड पंचायती राज समन्वयक कौशल कुमार द्वारा स्वयं के पर्यवेक्षण में कराया जा रहा है. प्रशिक्षण में मुखिया कुमारी रेखा, सुशीला देवी, अनुराधा देवी, सरोज देवी, पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, अमन केशरी, सरोती कुमारी, के एम सीमा,भी एल ई बाबूलाल कुमार, मिथलेश कुमार ठाकुर, नसीम अंसारी, फिदा हुसैन, पुष्पेंद्र दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

    Loading

    आपकी राय महत्वपूर्ण है!

    इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

    खबर श्री वंशीधर नगर से

    Location: Shree banshidhar nagar

    गरबांध में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

    बंशीधर नगर:- प्रखंड नगर उंटारी अंतर्गत ग्राम पंचायत गरबांध में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर उंटारी अदिति गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव,मुखिया सिबिष्टियानी देवी,प्रखंड कार्यालय प्रधान अनिल कुमार सिंह, उपमुखिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में 1287 आवेदन आए जिसमें 111 आवेदन का निष्पादन किया गया तथा 1176 आवेदन लंबित है।अबुआ आवास योजना 965,15वें वित से 2,मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड 22,राशन कार्ड नया व संशोधन 51,सर्वजन पेंशन योजना 89,किसान क्रेडिट कार्ड योजना 10, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 25,पेयजल 5,श्रमधन पोर्टल नया पंजीकरण 30,फसल बीमा 10, कल्याण विभाग 2 तथा स्वास्थ्य जांच 74 आवेदन आए।जिसमें मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड निष्पादन 22 तथा सर्वजन पेंशन योजना 89 का निष्पादन का किया गया है।इस कार्यक्रम में सभी विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया था।कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज समन्वयक कौशल कुमार के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोसलिस्ट राम,प्रभारी पंचायत सचिव विकास कुमार,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञान चंद्र केशरी,प्रखंड समन्वयक रामकिशुन राम,ग्राम सेविका उषा देवी,लालती देवी,लघु कुटीर उद्योग समन्वयक सुमित कुमार, लिपिक मनोज कुमार,वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

    शोक शभा


    [ बंशीधर नगर- शंकर प्रताप देव इंटर महाविद्यालय में अवकाश प्राप्त संस्कृत विषय के व्याख्याता दीनानाथ पांडेय के आकस्मिक निधन पर बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें 2 मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की शांति व शोकाकुल स्वजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। दीनानाथ पांडेय मेराल थाने के टिकुलडीहा ओखरगाड़ा गांव के निवासी थे। वे पिछले दो सप्ताह से गंभीर किडनी रोग से पीड़ित थे। उनका इलाज रांची में चल रहा था। मंगलवार की शाम इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। शोक सभा में महाविद्यालय कर्मियों ने स्व पांडेय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा कि दीनानाथ पांडेय का निधन राशि के अभाव में समुचित इलाज नहीं होने के कारण हो गई। महाविद्यालय के शासी निकाय के घोर लापरवाही के कारण उन्हें अनुदान की राशि नहीं मिली। जबकि गत 31 मार्च को ही महाविद्यालय के खाते में अनुदान की राशि आ गई है। यदि अनुदान की राशि उन्हें मिल गई होती तो उनका समुचित इलाज होता। रांची में चिकित्सक के द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया था। पर पैसे के अभाव में उनके स्वजन उन्हें इलाज कराने कोलकाता नहीं ले जा सके। अनुदान की राशि वितरण सहित अन्य मांगों के समर्थन में महाविद्यालय कर्मी पिछले 12 दिनों से महाविद्यालय के मुख्य दरवाजे पर धरना पर बैठे हुए हैं। लेकिन अभी तक शासी निकाय का कोई भी पदाधिकारी या सदस्य कर्मियों का हाल जानने नहीं पहुंचा है। मौके पर दिनेश सिंह, विद्या सिंह, अंजू सिंह, राजू प्रसाद राज, मदन सिंह, विकास देव, अभिजीत देव, पूजा सिंह, सत्येंद्र नाथ पांडेय, विवेक विभूति, कृष्ण मुरारी सिंह, निखिल रंजन, रामव्यास पांडेय, विनोद कुमार देव, रामजी कांस्यकार सहित सभी महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थे।

    Loading

    आपकी राय महत्वपूर्ण है!

    इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • खबर श्री वंशीधर नगर से

    सहायता

    भवनाथपुर : देवीधाम बस्ती निवासी असहाय गणेश राम की पिछले दिनों निधन पर बसपा नेताओं ने मंगलवार को मृतक घर पहुंचकर परिजन से मुलाकात की। इस दौरान बसपा के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार रवि ने भावी विधायक प्रत्याशी पंकज चौबे की पहल पर मृतक के क्रिया कर्म हेतु 30 किलो आटा, एक तीन रिफाईन तेल व चीनी प्रदान किया। साथ ही कहा कि मृतक के एकमात्र पुत्र को वें अपने स्तर से अन्य सुविधा मुहैया कराएंगे। इस मौके पर महफूज आलम, नसीम अंसारी, राकेश रवि अविनाश राम, शकील अहमद, विगन विश्वकर्मा, बबलू पासवान आदि उपस्थित थे।

    बनसानी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपकी द्वार कार्यक्रम में 1691आवेदन पड़े

    भवनाथपुर।प्रखंड क्षेत्र के बनसानी पंचायत के पंचायत सचिवल परिसर में मंगलवार को सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शोभा देवी बीडीओ नंदजी राम, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, सीओ आफ़ताब आलम, उप प्रमुख पिंटू टोपनो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, उप मुखिया अवधेश प्रसाद यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना द्वारा महिलायो को प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने गोद भराई का कार्यक्रम किया। वही 10लोगों को धोती, साड़ी, लूंगी एवं विद्यालय के छात्र छात्राओ के बीच 171 साइकिल वितरण किया गया।इस दौरान विभिन्न विभाग के स्टाल लगाये गये।इस कार्यक्रम में कुल 1691आवेदन प्राप्त हुए। अबुआ आवास में782, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 194,जाति प्रमाण पत्र1,मईयां सम्मान योजना 119, सर्वजन पेंशन 180, पीएम किसान 51, श्रम विभाग26, सावित्रीबाई फुले 6, मनरेगा जॉब कार्ड 9, आयुष्मान कार्ड8,राशन कार्ड31, सहित कई विभाग के आवेदन प्राप्त हुए।इस मौके पर डा नितीश भारती,सीआई इंतखाब आलम,कल्याण पदाधिकारी राजगीर राम, पंचायत सेवकअजित सिंह,नवनीत कुमार सिंह,जे ई परविंदर कुमार,बीटीएम राकेश कुमार,पंकज कुमार,चंदन कुमार,कौशल कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विष्णु उरांव,अशोक कुमार, निरंजन पाठक, सुनील यादव,सहित कई लोग उपस्थित थे।

    Loading

    आपकी राय महत्वपूर्ण है!

    इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • खबर श्री वंशीधर नगर से

    जलमीनार

    बंशीधर नगर:- नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो में लगायें गये जलमीनार जो बंद पड़े हुए हैं।वैसे जलमिनारों को दुरुस्त कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि जो वार्डो में जलमीनार लगाई गई है उसे ठीक करने के लिए संवेदक को जानकारी दी गई है। यदि जल मिनार के पास कहीं पर पाइप फट कर बेवजह पानी का बहाव हो रही है तथा कहीं पर नल टुटा हुआ है या नल नहीं है उसे दुरुस्त करने को कहा है। जलमीनर के संवेदक को कार्यालय से नोटिस दिया जा रहा है।जिसमें लिखा हुआ है कि सात दिनों के भीतर जलमीनार को ठीक करके नगर पंचायत कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।संवेदक के द्वारा यदि जलमीनार को ठीक नहीं किया जाता तो योजना लेने से पहले संवेदक के द्वारा जो सिक्योरिटी जमा कार्यालय में जमा है उसमें से उनकी राशि काटी जाएगी और वैसे संवेदकों को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। वैसे संवेदक नगर पंचायत क्षेत्र में योजनाओं का कार्य नहीं कर सकेंगे और न ही योजना के लिए टेंडर भर सकेंगे।
    आपकी योजना आपका सरकार

    बंशीधर नगर:- प्रखंड नगर उंटारी अंतर्गत दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत चितविश्राम में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता,बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, मुखिया सनिधा सोनी,बीडीसी मृदुला द्विवेदी,सरकार के प्रतिनिधि पूर्व विधायक माननीय अनंत प्रताप देव के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव, मुक्तेश्वर पांडेय,अमर पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में 1093 आवेदन आए जिसमें 197 आवेदन का निष्पादन किया गया तथा 896 आवेदन लंबित है।अबुआ आवास योजना 795,15वें वित से 1,मनरेगा के तहत नए कार्य 4,मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड 55,राशन कार्ड नया व संशोधन 35,सर्वजन पेंशन योजना 112,किसान क्रेडिट कार्ड योजना 9, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 12,पेयजल 4,श्रमधन पोर्टल नया पंजीकरण 16,फसल बीमा 17, कल्याण विभाग 3 तथा स्वास्थ्य जांच 30आवेदन आए।जिसमें मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड निष्पादन 55,सर्वजन पेंशन योजना 112 तथा स्वास्थ्य जांच 30 का निष्पादन का किया गया है।इस कार्यक्रम में सभी विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया था।कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज समन्वयक कौशल कुमार के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोसलिस्ट राम,प्रभारी पंचायत सचिव विकास कुमार,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञान चंद्र केशरी,प्रखंड समन्वयक रामकिशुन राम,ग्राम सेविका उषा देवी,लालती देवी, लघु कुटीर उद्योग समन्वयक सुमित कुमार,लिपिक मनोज कुमार ,वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

    Loading

    आपकी राय महत्वपूर्ण है!

    इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • खबर श्री वंशीधर नगर से

    Location: Shree banshidhar nagar

    नाजाय वसुली

    : बंशीधर नगर – शहर से 7 किलोमीटर दूर कधवन गांव है। वहां का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन भारतीय स्टेट बैंक के ठीक सामने नियम विरुद्ध धड़ल्ले से किया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्राहकों से राशि निकासी में प्रति एक हजार रुपये में 10 रुपये नाजायज की वसूली भी की जा रही है। जानकारी के अनुसार कधवन गांव निवासी राकेश मेहता के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र दिया गया है, जिसका कोड संख्या 1ए730653 है। ग्राहक सेवा केंद्र ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव में संचालित करने के लिए मिला है, ताकि ग्रामीणों को राशि की निकासी व जमा करने में सहूलियत हो। पर राकेश मेहता के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन गांव में ना कर भारतीय स्टेट बैंक श्री बंशीधर नगर शाखा के ठीक सामने कई महीने से किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन बैंक कर्मियों की मिली भगत से ही किया जा रहा है। यदि बैंक कर्मियों का समर्थन प्राप्त नहीं होता तो शाखा के ठीक सामने 7 किलोमीटर दूर कधवन गांव का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन नहीं हो पाआता। संचालक राकेश मेहता के द्वारा प्रति एक हजार रुपये की निकासी पर ग्राहकों से दस रुपये नाजायज राशि की वसूली धड़ल्ले से की जा रही है। जबकि भारतीय स्टेट बैंक के निर्देशानुसार राशि निकासी के एवज में ग्राहकों से पैसा नहीं लेना है। बावजूद केंद्र संचालक द्वारा राशि की निकासी में ग्राहकों से नाजायज राशि की वसूली की जा रही है। अपने खाते से राशि की निकासी करने आई धुरकी प्रखंड के कटहर गांव की खुशबू कुमारी पिता प्रेमचंद चंद्रवंशी ने बताया कि पांच हजार रुपये की निकासी की जिसमें पचास रुपये संचालक के द्वारा लिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर केंद्र संचालक राकेश मेहता ने बताया कि गांव में ग्राहक कम आते हैं, कमाई नहीं हो पाती है, इसलिए स्टेट बैंक: कमाई नहीं हो पाती है, इसलिए स्टेट बैंक के सामने केंद्र का संचालन कर रहे हैं। यहां ग्राहक अधिक आते हैं और कमाई भी अच्छी खासी हो रही है। मुझे कमिशन नहीं मिलता है, इसलिए प्रति एक हजार रुपये की निकासी पर ग्राहकों से दस रुपये लेते हैं।
    :- कधवन गांव का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन शाखा के सामने किया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है। संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। राशि की निकासी में ग्राहकों से पैसा नहीं लेना है। यदि ग्राहकों से नाजायज राशि लिया जा रहा है तो जांच कर संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।
    देवनीश बोदरा, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक शाखा श्री बंशीधर नगर।


    घायल

    : बंशीधर नगर :- बंशीधर नगर गढ़वा राष्टीय राज मार्ग 75 पर अंबालाल पेट्रोल पंप के समीप बाइक और टेंपू के टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया जहा चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना गुरुवार को देर रात का बताया जाता है। घटना में घायल बाइक सवार थाना क्षेत्र के जंगीपुर ग्राम निवासी दिनेश मेहता बताया जाता है। घटना के बारे में बताया जाता है की बाइक सवार अपने घर से किसी के घर बाइक से दूध पहुंचाने जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे टेंपू सवारी गाड़ी में टक्कर हो गया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने टेंपू को कब्जे में ले लिया।

    बैठक

    बंशीधर नगर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले झंडारोहण व अन्य कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों व गैर सरकारी संस्थानों में झंडारोहण का समय निर्धारित किया जाएगा, साथ ही होने वाले कार्यक्रमों का रूपरेखा तय किया जाएगा। बैठक में संस्था प्रधानों, गणमान्य लोगों व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

    Loading

    आपकी राय महत्वपूर्ण है!

    इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Dinesh Pandey

    Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

    राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल