Location: Shree banshidhar nagar
दो युवक खरौंधी प्रखंड के सिरफलीया राजी गांव से मोटरसाइकल से चलकर बंशीधर नगर आ रहे थे।बंशीधर नगर आने के क्रम में तुलसीदामर घाट के पास कुत्ते को बचाने में मोटरसाइकिल गिर गया।जिससे कि सिरफलिया राजी गांव के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता के बेटे विकास कुमार गुप्ता उम्र 24 और प्रेमन उरांव के बेटे राजू उरांव उम्र 24 दोनों गिर गये।जिससे कि गिरने से विकास कुमार गुप्ता के पैर में चोटे आयी है।हल्का चोटे राजू उरांव को भी लगी है।जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल बंशीधर नगर में चल रहा है।यह दोनों बंशीधर नगर में लिक प्रीमियम प्वाइंट ऑफिस में बैठक में आए थे।
आक्रोशित लोगों ने एक घन्टे तक एनएच 75 किया जाम
श्री बंशीधर नगर : एनएच 75 फोरलेन के लिये अधिग्रहित मकान को ध्वस्त करने के दौरान हलिवंता में छत गिरने से पिता पुत्र दब कर गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल सुरेश राम को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। जबकि सुरेश के पुत्र अजय कुमार का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर एनएच 75 को जाम कर दिया। जाम के दौरान उग्र लोग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि फोरलेन के लिये अधिग्रहण किये गये जमीन का पैसा अभी तक नहीं मिला है। सिर्फ मकान का मुआवजा मिला है। लेकिन बरसात के मौसम में तत्काल मकान खाली कर तोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। रहने के लिये बिना घर बनाये इतनी जल्दी कैसे मकान तोड़ दें। हमलोग बरसात के मौसम में कहां रहेंगे। जबकि जमीन का अभी तक मुआवजा भी नहीं मिला है। प्रशासन के कहने पर घायल पिता पुत्र जल्दबाजी में मकान तोड़ रहे थे। जिससे उक्त हादसा हुआ। उधर जाम की सूचना मिलने पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, मजिस्ट्रेट हंस हेम्ब्रम, सीओ विकास कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक सहित कई अधिकारी जाम स्थल पहुंच कर लोगों को समझाया तथा घायल व्यक्ति का समुचित इलाज कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद लोग मान गये और एक घन्टे बाद जाम हटा लिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
प्र
प्रशासन ने फोरलेन पर अधिग्रहित मकान को हटाने के लिये चलाया अभियान
श्री बंशीधर नगर : डीसी शेखर जमुआर के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं एनएचआई के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ रविवार को हलिवंता कला, बिलासपुर एवं गंगटी में फोरलेन में आने वाले मकान को हटाने के लिये अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने हलिवंता कला एवं बिलासपुर में मुआवजा लेने के बाद भी अभी तक मकान और दुकान नहीं हटाये जाने पर नाराजगी व्यक्ति करते हुये कई जगहों पर जेसीबी से मकान को ध्वस्त किया। अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि अभी तक उन्हें सिर्फ मकान का पैसा मिला है जमीन का पैसा नहीं मिला है। साथ ही बरसात के दिनों में इतनी जल्दी मकान तोड़ने से हम लोग बेघर हो जायेंगे। इसलिये प्रशासन हमें समय दे ताकि हम लोग अपनी आवासीय व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। लोगों के आग्रह पर अधिकारी 4 से 5 दिन का ही समय देने पर राजी हुये। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व में भी प्रशासन के द्वारा फोरलेन में आने वाले मकान के भूस्वामियों से आने वाले मकान को ध्वस्त करने के लिये बुलडोजर चलाया था। लेकिन भूस्वामियों की आग्रह पर प्रशासन ने उन्हें दो दिनों का समय दिया था। किंतु समय मिलने के बाद भी भूस्वामियों ने अपने मकान को नहीं हटाया। नतीजा रविवार को प्रशासन ने पुनः रविवार को दलबल के साथ हलिवंता कला एवं बिलासपुर पहुंचकर मकान को हटाने का काम शुरू किया। उधर किसी मकान में दो लोगों के दब जाने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन को अभियान को स्थगित करना पड़ा। इस दौरान मजिस्ट्रेट हंस हेम्ब्रम, सीओ विकास कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक समेत कई पुलिसकर्मी एवं एनएचआई के अधिकारी मौजूद थे।
श्री
:– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को मध्यावकाश के बाद राखी बनाओ एवं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दोनों प्रतियोगिताओं में शिशु वर्ग कक्षा द्वितीय से पञ्चम ,बाल वर्ग कक्षा षष्ठ से अष्टम एवं किशोर वर्ग में कक्षा नवम और दशम के प्रतिभागी भैया-बहन भाग लिए। मेहंदी प्रतियोगिता में जहां छात्राओं ने मेहंदी के एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइन प्रस्तुत किये।तो वहीं राखी प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए राखी सुंदर एवं आकर्षक दिखे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने भैया बहनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे देश की संस्कृति एवं पर्व प्राचीनतम हैं। यहां हर दिन, हर महीने कोई न कोई पर्व या उत्सव होते रहता है। रक्षाबंधन इन्हीं पर्व में से एक महत्वपूर्ण पर्व है। हमारे देश के बहनें -वीरांगनाएं अपने भाई एवं पति की रक्षा तथा विजय के लिए राखी बांधती रही हैं।राखी बनाने से प्रतिभा का विकास होता है एवं बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के कलाकृतियों से युक्त मेहंदी बनाने की प्रतिस्पर्धा होती है। इसी प्रकार मेहंदी लगाने की परंपरा भी उतनी ही प्राचीन है। कला एवं सौंदर्य बोध का प्रतीक यह मेहंदी है। यह सृजनता का प्रतीक है। कहा कि भैया बहन कई दिनों से तन्मयता पूर्वक दोनों प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे थे। शिशु वर्ग में 78, बाल वर्ग में 102 और किशोर वर्ग में कुल 69 भैया बहन सम्मिलित थे। सभी भैया बहन राखी निर्माण एवं मेहंदी लगाने की सामग्री घर से ही लाए थे। सभी प्रतिभागियों का स्थान निर्धारित कर दिया गया था। सभी निर्धारित समय में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए। निर्णायक के रूप में पूर्व छात्रा प्रीति बाला एवं पल्लवी जोशी, आचार्या प्रियंवदा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में कौशलेन्द्र झा ,नंदलाल पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय,सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, प्रसून कुमार, अविनाश कुमार,अंकित जैन, रूपेश कुमार, उमेश कुमार, सत्येंद्र प्रजापति, नीरज सिंह, सुप्रिया कुमारी, नीति कुमारी, तन्वी जोशी, सलोनी कुमारी,नेहा द्वय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
–सत्संग
श्री बंशीधर नगर-श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर ग्राम स्थित सत्संग उपासना केंद्र में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया.सत्संग का शुभारंभ बन्देपुरुषोतम ध्वनि तथा शंख ध्वनि के बीच दीप प्रज्वलित कर किया गया.इसके बाद सामूहिक नाम जप ध्यान,सत्यानु शरण ग्रंथ व नारी नीति ग्रंथ का पाठ किया गया.सत्संग में अखिलेश प्रसाद,रामा देवी,गीता देवी,लालती देवी,सत्यवंती देवी ने भक्ति मूलक भजन प्रस्तुत किया.इष्टचर्चा करते हुये सत्संगी अखिलेश प्रसाद ने कहा कि गुरु के आदेशों का पालन करना सर्वोत्तम कर्तव्य है.अपने गुरु के प्रति विश्वास कर उनके आदेशों का पालन करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है.उन्होंने आगामी दो सितंबर को प्रति वर्ष सत्संग नगर देवघर में होने वाले आगमनी उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में सत्संगियों से उपस्थित होने का आग्रह किया.याजक राजकुमार दा ने भी आगमनी उत्सव पर चर्चा करते हुये कहा कि आगमनी उत्सव पर आयोजित होने वाले भंडारे में सभी सत्संगी अपने सामर्थ्य के अनुसार अर्घ्य अवश्य दें.सत्संग में ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा,गोविन्द दा,अजय दा,संजय दा,भोला प्रसाद,पप्पू जायसवाल,शक्तिदास सिन्हा,चंचला गुप्ता,मधु देवी,प्रभा देवी,वृंदा देवी,संगीता देवी,अनिता सिन्हा,नीलम देवी सहित बड़ी संख्या में सत्संगी उपस्थित थे.