Location: Shree banshidhar nagar
बैठक
श्री बंशीधर नगर-भाकपा माले के चुनाव संचालन समिति की बैठक रविवार को स्थानीय अनिकेत पैलेस में कामेश्वर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में सर्वसम्मति से भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया.नेताओं ने कहा कि भाकपा माले विगत 30 वर्षों से भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जन आंदोलन संचालित करती रही है.इसलिये भाकपा माले का प्रबल दावेदारी बनती है.देश,सविंधान और लोकतंत्र बचाने के लिये पार्टी महागठबंधन को मजबूती प्रदान करने के लिये प्रतिवद्ध है.बैठक में जिला सचिव कालीचरण मेहता,एपवा नेत्री सुषमा मेहता,जिला कमिटी सदस्य अख्तर अंसारी,महेंद्र सिंह,कृष्णा यादव,संतोष चौधरी,नंदू चंद्रवंशी, इबरार अंसारी,लालमुनी पासवान, सुरेश सिंह,लकपतिया देवी,सुनीता देवी,सबिता देवी,कृष्णा जी,गिरधारी सिंह,अर्जुन विश्वकर्मा, बिहारी विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक का संचालन रामचन्द्र उरांव ने किया.
एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर दिनेश गुप्ता अपने टीम के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे
: बंशीधर नगर:- बंशीधर नगर अनुमंडल में दिन रविवार को एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर दिनेश गुप्ता अपने टीम के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे।वहां पर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा को कहीं निर्देश दिया गया है।उसके बाद झारखंड-उत्तर प्रदेश विलासपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया।उसके बाद खरौंधी खोखा चेक पोस्ट का जायजा लिया गया।वहां पर भी अधिकारियों को अच्छी तरह से वाहन जांच करने और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर दिनेश गुप्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा को निर्देश दिया कि चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक कैमरामैन होना चाहिए।वाहन जांच के दौरान वाहनों की वीडियोग्राफी करनी है।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार तथा कई लोग शामिल थे।
जायजा लिया
बंशीधर नगर:- विधानसभा चुनाव को लेकर बिलासपुर चेक पोस्ट पर उपायुक्त शेखर जमुआर तथा पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडेय ने चेक पोस्ट का जायजा लिया।बिलासपुर चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की अच्छी तरह से तलाशी लें और बड़ी वाहनों की विशेष रूप से तलाशी करते हुए कागजात की जांच करें।उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि विधानसभा चुनाव कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 17 अक्टूबर को बिलासपुर चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया था।आज 19 अक्टूबर रविवार को दोबारा चेक पोस्ट का जायजा लिया गया।उन्होंने कहा कि आज करीब 7 बजे सुबह में मेराल प्रखंड में एक ट्रक से अवैध रूप से वाइंस पकड़ाया है।करीब 5 से 6 सौ के करीब पेटी अवैध रूप से वाइंस पकड़ाया है जिसकी जांच चल रही है।पुलिस ने अच्छा काम किया है।उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट से कैसे निकाला उसी संदर्भ में बिलासपुर चेक पोस्ट आए हुए हैं।जो भी दोषी होंगे उसे पर कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रोग्राम है जिसके लिए आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर प्रोग्राम होनी है उस स्थल का मेरे द्वारा और पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्थल का जायजा लिया गया।जिसको लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया है।साथ ही किस स्थान पर हेलीपैड, सिक्योरिटी एरिया,डी एरिया और स्ट्रेट एरिया किस स्थान पर रहेगी।उसके बारे में जानकारी दी गई।पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर बिलासपुर में बनाये गये चेक पोस्ट का अवचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जो भी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी चेक पोस्ट पर है उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया है कि झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा से आने जाने वाले प्रत्येक छोटी बड़ी वाहनों का
अच्छी तरह से तलाशी लें।जो गाइडलाइन आयी है उनके अनुरूप कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज सुबह में शराब की बड़ी खेप पकड़ायी है। वह किस रास्ते से गई है और कहां से चली है जिसकी जांच चल रही है।मौके पर अनुमंडल पुलिस पर पदाधिकारी सतेन्द्र नारायण सिंह,पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह,थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक तथा कई लोग शामिल थे।
भागवत कथा सप्ताह21से
– जतपुरा गांव में बांटी नदी के तट पर अवस्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के निकट बगीचा में भारतवर्ष के महान मनीषी ब्रह्मलीन संत पूज्य श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य पूज्यपाद श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के पावन सानिध्य में 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह सह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आगामी 26 अक्टूबर को जीयर स्वामी जी महाराज पहुंचेंगे और उसी दिन से कथा कहेंगे। इसके पूर्व 21 अक्टूबर से पूज्यपाद श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के शिष्य रामानुजाचार्य श्री बैकुंठ नाथ स्वामी जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा कहेंगे। कथा शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। आयोजन समिति के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कथा को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है, साथ ही लाइट व साउंड सिस्टम लगाया गया है। जीयर स्वामी जी महाराज के लिए पर्णकुटी बनाई जा रही है।