Location: Ramana
शिक्षक दिवस पर टेट सफल सहायक अध्यापक राज्य कमिटी के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्रखंडों में सरकार के उदासीन रवैया के प्रति शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर पठन पाठन एवं अन्य कार्य को किया।मध्य विद्यालय गम्हरिया,सिलिदाग एक, उच्च विद्यालय भागोडीह, टंडवा, मध्य विद्यालय रमना, छपरदागा, धवरवादामर, बेलवादामर, करचा, मड़वनियां, परसवान एवं बुलका सहित कई विद्यालय के टेट पास सहायक अध्यापकों ने आचार्य शिक्षक के बहाली में सभी का समायोजन करने के मांग व सरकार के टेट शिक्षकों के प्रति उदासीनता रवैया के कारण शिक्षक दिवस जैसे पावन अवसर पर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापकों ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार धोखेबाज सरकार है। चुनाव से पूर्व सभी जगह अपने भाषणों में पारा शिक्षकों के लिए बड़ी बड़ी बातें करते थे। लेकिन सत्ता पाने के बाद सभी वादे भूल गए। वहीं टेट सहायक अध्यापकों जो सहायक शिक्षक बनने के सभी अहर्ता रखते हैं, उन्हें बार बार नजर अंदाज किया जा रहा है। जिसके विरोध में शिक्षक दिवस पर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जा रहा है। वहीं 7 सितंबर को रांची में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव भी किया जाएगा। काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में अजित कुमार अजय यादव मुकेश कुमार अनिल कुमार नीरज पाठक नरेंद्र ठाकुर रामाशीष पाठक विष्णुकांत पाण्डेय,विरेंद्र ठाकुर, गोपाल राम, अजय गुप्ता, संदीप कुमार सिंह, समीर सिंह, मंजूर आलम, विजय कुमार, कृष्ण बिहारी सिंह, राजेश्वर चौधरी, विरेंद्र मेहता, संजय राम, जयनाथ यादव, उपेंद्र प्रसाद एवं राजीव कुमार सहित कई शिक्षकों के नाम शामिल है।
प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया। मवि गमहरिया में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व हेडमास्टर उमेश प्रसाद कर्ण ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ कृष्णन बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने 40वर्षो तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सेवा देने के बाद भारतीय गणतंत्र के प्रथम उप राष्ट्रपति एवम द्वितीय राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया। उनका व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणीय है। मौके पर हेडमास्टर विष्णुदेव मांझी,शिक्षक संतोष कुमार, फुलेंद्र सिंह,पवन सिंह,संजय राम,अनिल कुमार,मुकेश कुमार, अनवर अली सहित सभी शिक्षक मौजूद थे। वही संत जेपी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान थानेदार अनिमेष शांतिकारी ने बच्चो के बीच पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर निदेशक पारस नाथ,रोहित रंजन सहित कई लोग मौजूद थे। इधर मवि सिलीदाग एक, द गुरुकुल पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न कोचिंग संस्थानों में राधाकृष्णन जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।