Location: Garhwa
गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र स्थित केतार गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक घटना हुई। चतुर्भुजी मंदिर के पास पिंटू प्रसाद की 26 वर्षीय पत्नी पूजा देवी की कुएं में डूबने से मौत हो गई।
मृतका के पति ने बताया कि वह दिनभर मजदूरी कर शाम को घर लौटा था। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद हुआ, जिसके बाद पूजा देवी गुस्से में आकर घर के सामने स्थित कुएं में कूद गई।
ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे महिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से मृतका के तीन छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।