![](https://aapkikhabar.co.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241213-WA00351.jpg)
Location: Meral
पिछले तीन-चार दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है, जिससे रात का तापमान काफी नीचे गिर गया है और दिन में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक किसी भी सार्वजनिक स्थान जैसे चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, थाना चौक और अस्पतालों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की है।
रात के समय राहगीर और स्थानीय लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं। अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीज और उनके परिजन भी ठंड से जूझ रहे हैं। हालात यह हैं कि कई जगहों पर लोगों को कूड़ा-कचरा जलाकर ठंड से बचने की कोशिश करनी पड़ रही है।
गिरते तापमान के बावजूद प्रशासन और सामाजिक संगठनों की ओर से अब तक ठंड से बचाव के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। जनता ने मांग की है कि जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था की जाए ताकि ठंड से राहत मिल सके।