मझिआंव: : प्रखंड क्षेत्र के टड़हे पंचायत के हरैया दामर कोईन बार में मानदेय प्रजापति का कच्चा मकान रविवार की रात्रि में हुई मुसला धार वारिस में भरभरा कर गिर गया,जिसमें सोये घर के लगभग एक दर्जन लोग बाल -बाल बचे।
परीवार के सदस्य मानदेव प्रजापति ,कमला देवी, उपेंद्र प्रजापति ,अनीता देवी,पुत्री पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, छोटी कुमारी ,आरती कुमारी, पुत्र संदीप ,अमित सहित अन्य बाल- बाल बच गए। वह सभी अत्यंत गरीब परिवार से हैं जिसे रहने के लिए आशियाना नहीं है तथा आवास भी नहीं दिया गया है। जानकारी देते हुए घर मालिक मानदेव प्रजापति ने बताया कि रविवार के रात्रि में आई आंधी तूफान है वह बारिश है अचानक खबरें जर्जर घर डांस हो गया जिसमें किसी तरह जान बचाकर लोग भागे ,अब रहने के लिए जगह नहीं रहने के कारण लोग परेशान हैं, प्रखंड विकास पदाधिकारी से इसपर कारवाई करते हुए आवास दिलाने की मांग की है ।