Location: Manjhiaon
मझिआंव: :कीचड़ भरा सड़क पर धनरोपनी कर ग्रामीणों ने किया गुस्से का इजहार: प्रखंड क्षेत्र के मोरबे पंचायत के वार्ड नंबर एक के करकट्टा पश्चिम टोला में सड़क का बदहाली के विरोध में धनरोपनी की गई।इसके बाद उग्र महिलाओं के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। जानकारी देते हुए धान रोपनी करने वाले ग्रामीण महिला मिंन्ता देवी ,उषा देवी,सीमा देवी, प्रभा देवी ,वृंदा देवी, सरिता देवी, शुजांनती देवी ,कमोंदा देवी, सोनिया देवी ,करिश्मा देवी सहित अन्य ने बताया कि आजादी से लेकर अभी तक हमारे पंचायत के करकट्टा गांव में विकाश के नाम पर ठगने का काम किया गया है , यहां विकाश के नाम पर शुन्य है।जब -जब चुनाव आता है चाहे वह चुनाव पंचायत स्तरीय हो या फिर लोक सभा का या विधानसभा का हो ,केवल वोट लेने के लिए यहां प्रतिनिधि आते हैं ज्यों ही चुनाव समाप्त हुआ फिर मुड़ कर कोई भी जन प्रतिनिधि देखने तक नहीं आते हैं।यहां हम लोगों को सड़क में लगभग दो फिट किचड़ से होकर गुजरना पड़ता है ,पर पंचायत की मुखिया , पंचायत सचिव, प्रखंड विकास पदाधिकारी या कोई भी जन प्रतिनिधि देखने तक नहीं आते हैं जिसे हम लोगों को घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है ,उसी किचड़ नुमा सड़क से होकर पशुओं सहित हम सभी ग्रामीणों को आना जाना पड़ता है। अगर इसे त्वरित कार्रवाई नहीं होती है तो हम सभी महिलाएं सहित अन्य ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर उतारू हो जाएंगे ,सभी ने अभिलंब इस सड़क को पीसीसी का निर्माण कराने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उपायुक्त से की है। हम सभी भोली- भाली ग्रामीणों को वोट बैंक समझकर मूर्ख बनाया जाता रहा है।
इधर इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत ने बताया कि इसकी सूचना मिली है, इस पंचायत समिति सदस्य के मद से उसे पीसीसी निर्माण बहुत जल्द कराया जाएगा, तथा स्थल पर कनीय अभियंता को भेज कर जांच पड़ताल कराई जाएगी, तथा उसे अभिलंब बनवाया जाएगा।
इस मौके पर मोरबे पंचायत के वार्ड एक के वार्ड सदस्य रूपेश चंद्रवंशी, एवं वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य सह वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार, बुचुन राम, राजू पासवान, मिथलेश राम ,जय शिवराम ,जोखन राम, रटू राम, सीता राम, तेतरी देवी, सगी देवी, पान पति देवी, रीना देवी ,रूपेश चंद्रवंशी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।