Location: Manjhiaon
मझिआंव: प्रति निधि: थाना क्षेत्र के घुरुआ गांव निवासी अली हसन के 8 वर्षीय पुत्री साहिस्ता नाज सड़क पर दौड़कर पार करने के दौरान कमांडर गाड़ी के चपेट में आ गई जो गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार बताया गया कि कमांडर गाड़ी सब्जी सहित अन्य सामान लेकर मझिआंव से कांडी थाना क्षेत्र के घोडदाग गांव जा रहा था कि घुरुआ टाबर के समिप बच्ची अचानक सड़क पर दौड़ कर पार हो रही थी जिससे कमांडर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई ,जिसे ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल में लाया गया, जहां पर उपस्थित चिकित्सक डा:विनोद कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होते देख उसे सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है।तथा कमांडर गाड़ी समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर ही लगी हुई है ,तथा चालक को घायल के परींजनों के द्वारा उसे साथ लेते जाने की सूचना है ।इधर इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी नसीम अंसारी ने बताया कि सूचना मिली है ,जांचों उपरांत कारवाई की जाएगी।