Location: Garhwa
गढ़वा: शहर के चिरौंजिया मोड़ स्थित बसपा के विधानसभा कार्यालय में बुधवार को बामसेफ, डी एस 4, और बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम के 18वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय श्रद्धांजलि सभा सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मान्यवर कांशीराम और संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बसपा के वरिष्ठ नेता नथुनी राम और विशिष्ट अतिथि गढ़वा रंका विधानसभा के विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने सभा को संबोधित किया। नथुनी राम ने कहा कि आज हम ऐसे महान विचारक की पुण्यतिथि मना रहे हैं, जिन्होंने शोषितों, वंचितों और गरीबों की आवाज को हमेशा बुलंद रखा। उन्होंने बसपा की स्थापना के लिए कांशीराम की भूमिका को भी सराहा।
अजय मेटल ने कहा कि मान्यवर कांशीराम ने पार्टी की स्थापना के पूर्व और बाद में भी संघर्ष किया। उन्होंने सामंतवादी विचारधारा को अस्वीकार करते हुए अपने जीवन में समानता का संदेश फैलाया। उन्होंने सभी से अपील की कि हम कांशीराम की जीवनी को आत्मसात करें और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सुनीता देवी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी राम, जिला महासचिव शिव शंकर मेहता, जिला उपाध्यक्ष श्यामलाल मल्लाह, बसपा वरिष्ठ नेता नंदा पासवान, मेराल प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राम, डंडा प्रखंड अध्यक्ष नंदू राम, सुग्रीव कुमार गौतम, ललन चौधरी, राजेश कुमार, मनोज चौधरी, पंकज कुमार, रवि, वालो चौधरी, रामजी राम, और शिव पूजन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।