जश्ने ईद मिलादुन्नबी का भव्य एवं आकर्षक जुलूस निकाला गया

श्री बंशीधर नगर:–पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब यौमे विलादत के मौके पर सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का भव्य एवं आकर्षक,व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया। प्रखंड के नगर ऊंटरी चाचारिया बरडीहा, कधवन कोलझिकि,कोइन्दी,सोनबरसा हुलहुल्ला खुर्द सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के कमेटियों के द्वारा रसूलल्लाह का घर गुंबदे खजरा और अल्लाह के घर खाने- ए- काबा का खूबसूरत नक्शा फूलों से कार पर सजाया गया। इस वर्ष कमेटी के द्वारा ट्रक पर फूल माला से सजाकर काफी आकर्षक तरीके में जुलूस निकाला गया।नगर ऊंटरी में चेचरिया स्थित कर्बला के मैदान से जुलूस गर्ल्स हाई स्कूल होते हुए मुख्य बाजार हेंहो मोड होते हुए जंगीपुर तक निकल गया फिर पुनः वहां से लौटकर गर्ल स्कूल के पास सलातो सलाम पढ़ने के बाद समाप्त किया गया। जुलूस में सरकार की आमद मरहबा,नारे तकबीर,नारे रिसालत सहित अन्य नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मलंबियों जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में इस्लामी झंडे के साथ तिरंगे झंडे को भी लेकर लोग घूमते दिखे। नगर ऊंटरी चाचारिया स्थित जश्ने ईद मिलादुन जुलूस में पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव झामुमो वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी,झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव, मानवेंद्र प्रताप देव झामुमो नेत्री किरण देवी मुख्य रूप से शामिल थे। पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने पूरे संसार को अमन शांति का पाठ पढ़ाया है। भवनाथपुर विधानसभा सहित देश वासियों के तमाम लोगों को तहे दिल से मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुबारकबाद दिए।झामुमो वरिष्ठ नेता ताहीर अंसारी ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब का संदेश है कि जिस मुल्क में रहो अपने मुल्क के सच्चा वफादारी करो यहां के नागरिक हैं और अपने वतन से सच्चा प्रेम करते हैं हमारे रगों में हिंदुस्तान का प्रेम बसा हुआ है। झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि पैगंबर साहब ने दुनिया को मोहब्बत भाईचारा अमन एवं शांति का पैगाम दिया है। मौके पर मौलाना एजाज अंजुम,मौलाना अब्दुल कादिर साहब
अंजुमन कमेटी सदर तौहिद खान,जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के सदर सदाम आलम,सरपरस्त शोएब आलम,तनवीर आलम,तुफैल खान,तस्लीम खान सीनियर,सरपरस्त शमीम खान,प्रतिष्ठित समाजसेवी महमूद आलम,झामुमो नेता लाल बाबू खान,तुफैल खान,सलातीन खान,राजू अंसारी, शाहिद खान,समाजसेवी समसुल सिद्दीकी, फिरदौश आलम,नरही सदर नसीर अहमद,फुलटून खान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बरडीहा जुलूस में सदर मुश्ताक अहमद शेख, राहत हुसैन,उस्मान अंसारी,राकिब अनवर,मसउवर अंसारी,अजीज अंसारी,डॉ रिजवान अहमद,अमीर हसन,साजिद रजा, वकील अहमद मकबूल अहमद भानु,गुलाम,रासिब, अफरोज,अप्पू,मकसूद,समसिर,अहमद,असलम,नौशाद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Dinesh Pandey

    Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

    News You may have Missed

    गढ़वा में गोंड समाज का भव्य सरहुल महोत्सव, मंगलवारी के मौके पर भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

    गढ़वा में गोंड समाज का भव्य सरहुल महोत्सव, मंगलवारी के मौके पर भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

    गढ़वा में सरहुल महोत्सव की धूम, पारंपरिक अनुष्ठानों और शोभायात्रा से गूंजा शहर

    गढ़वा में सरहुल महोत्सव की धूम, पारंपरिक अनुष्ठानों और शोभायात्रा से गूंजा शहर

    रामनवमी पर मझिआंव में निकला शोभायात्रा जुलूस

    रामनवमी पर मझिआंव में निकला शोभायात्रा जुलूस

    भंडरिया में सरहुल पूजा धूमधाम से संपन्न, पारंपरिक उत्सव में उमड़ी भीड़

    भंडरिया में सरहुल पूजा धूमधाम से संपन्न, पारंपरिक उत्सव में उमड़ी भीड़

    गढ़वा जिला स्थापना दिवस: ‘सपनों का गढ़वा’ पर संगोष्ठी, विकास की दिशा में रखे गए सुझाव

    गढ़वा जिला स्थापना दिवस: ‘सपनों का गढ़वा’ पर संगोष्ठी, विकास की दिशा में रखे गए सुझाव

    भवनाथपुर में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, संवेदक पर ट्रैक्टर चालक से मारपीट का आरोप

    भवनाथपुर में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, संवेदक पर ट्रैक्टर चालक से मारपीट का आरोप
    error: Content is protected !!