Location: Manjhiaon
मझिआंव: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रखंड अध्यक्ष सैयद अंसारी ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सैयद अंसारी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को टिकट दिया है, जिसका वे समर्थन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि राजद को समर्थन देना उनके लिए असंभव है, और इस निर्णय से आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।
सैयद अंसारी ने कहा, “झामुमो में रहकर जनता की सेवा की, लेकिन गठबंधन के इस फैसले के साथ खड़ा नहीं हो सकता। मेरे लिए यह चुनाव राजद के साथ होकर लड़ना कठिन है। इसी कारण मैं पार्टी और प्रखंड अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”
पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि अब वे किस पार्टी में शामिल होंगे, सैयद अंसारी ने कहा कि वे उस पार्टी का समर्थन करेंगे, जो विश्रामपुर क्षेत्र के विकास के लिए मजबूती से कार्य करेगी। उन्होंने क्षेत्र में जात-पात और भेदभाव से परे हटकर विकास की बात पर जोर दिया और कहा कि वे किसी भी ऐसे दल का समर्थन करेंगे, जो दलाली और बिचौलिया प्रथा को खत्म कर जनता के हित में काम करेगा।
अंत में, सैयद अंसारी ने संकेत दिया कि वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ही नई पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे, लेकिन फिलहाल निर्णय के लिए विचार कर रहे हैं।