आयोजन के सफल संचालन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया आवश्यक निदेश
समाहरणालय, गढ़वा के सभागार में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त -सह- अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति शेखर जमुआर की अध्यक्षता में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त एवम अन्य पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा दिनांक- 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने हेतु प्रमुखता से जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही सभी पदाधिकारियों एवम कर्मियों को यह निदेशित किया गया कि राज्य स्तर से प्राप्त प्रतिदिन के कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने प्रखंडों के सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवम कर्मियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मनाए जा रहे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और सफाई के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है एवं उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल के लिए कार्यान्वयन रणनीतियों पर चर्चा करना, स्वच्छता अभियानों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना, जिले में चल रहे स्वच्छता अभियानों की प्रगति की समीक्षा करना आदि है।
उक्त कार्यशाला में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवम स्वच्छता प्रमंडल प्रदीप कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी -सह- जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी केशर रजा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम सभी अंचल अधिकारी गढ़वा जिला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, JSLPS के DPM, जिला समन्वयक SBM एवम जेजेएम, सभी प्रखंड समन्वयक एवं सोसल मोबिलाइज़र, SBM, यूनिसेफ सपोर्टेड IDF टीम आदि उपस्थित हुए।