सगमा
प्रखण्ड में झमाझम तो कभी मूसलाधार हो रहे बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरों पर खुशी की लकीर दिखाई देने लगा है बारिश से प्रखण्ड के किसान गदगद नजर आ रहे हैं ।
विदित हो को पिछले बीस दिनों से बारिश नहीं हो रहा था इस कारण भदाई फसल के साथ खरीफ फसल पर विपरीत असर पड़ रहा रहा था जिसे लेकर किसानों में भारी मायूसी देखा जा रहा था मगर बीते चौबीस घंटे से प्रखण्ड में मध्यम तो कभी तेज गति से बारिश हो रहा है बारिश होने से सुख रहे मकई अरहर तिल उड़द के फसल पुनः हरियाली बिखेरने लगे है जबकि सुख रहे धान के खेतो में भरपूर पानी बहना सुरु हो गया है बारिश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की सगमा प्रखण्ड के बीच से होकर गुजरने वाली मालिया नदी बीस दिनों से सुखा नजर आ रहा था वही अब पूर्व की भाती दोनो किनारा उफान पर बह रहा है ।