झारखंड में भाजपा सरकार बनने पर UCC लागू करने का वादा: आदिवासी समाज को मिलेगी सुरक्षा, चुनावी संकल्पों का ऐलान

Location: Garhwa

गढ़वा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में भाजपा सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने का आश्वासन दिया है, जिसमें आदिवासी समाज को विशेष रूप से बाहर रखा जाएगा। उन्होंने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम स्थल की तैयारी का निरीक्षण करने के बाद गढ़वा के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कही।

बाबूलाल मरांडी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी भाजपा के संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि झारखंड के लिए भाजपा ने पांच प्रमुख संकल्प लिए हैं। इनमें महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महीने 2100 रुपये खातों में डालने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, और त्योहारों के अवसर पर साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा शामिल है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर झारखंड के गरीबों के लिए 21 लाख पक्के प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

नौजवानों के रोजगार की बात करते हुए मरांडी ने कहा कि राज्य में खाली पड़े 2,87,500 सरकारी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें 1 साल के भीतर डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा, और शेष पदों पर पांच साल में नौकरी दी जाएगी। साथ ही, निजी क्षेत्र में भी 5 लाख नौकरियों का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार बनते ही परीक्षा भर्ती मामलों की गहन जांच कराई जाएगी।

मरांडी ने संकल्प पत्र के पांचवें बिंदु में युवाओं के लिए दो वर्षों तक बेरोजगार एमए और बीए पास युवाओं को 2000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है। साथ ही, झारखंड में जनसंख्या में हुए बदलावों पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे आदिवासी समाज को भारी नुकसान हुआ है। 2011 की जनगणना के बाद आदिवासी आबादी में 10% की गिरावट आई है। संथाल परगना क्षेत्र की स्थिति और भी खराब है, जहां आदिवासी आबादी में 16% की कमी दर्ज की गई है। मरांडी ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद इस मामले की जांच को रोकने की कोशिश की है।

उन्होंने रोहिंग्या घुसपैठ पर भी टिप्पणी की और कहा कि कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन ने रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाकर अपना वोट बैंक बढ़ाने का काम किया है। भाजपा सरकार बनने पर इन घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें राज्य से बाहर किया जाएगा।

एक अन्य सवाल पर मरांडी ने कहा कि झारखंड में रोजगार के लिए स्थानीय नीति का पालन किया जाएगा ताकि राज्य के युवाओं को ही नौकरी का लाभ मिले। हिंदू समाज में एकता बनाए रखने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर समाज को बांटना सही नहीं है और इससे समाज कमजोर होता है।

मुख्य बिंदु:

भाजपा सरकार बनी तो झारखंड में UCC लागू होगा, आदिवासी समाज को सुरक्षा।

महिला सशक्तिकरण के लिए ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महीने 2100 रुपये।

गरीबों के लिए 21 लाख प्रधानमंत्री आवास और 500 रुपये में गैस सिलेंडर।

झारखंड में 2,87,500 सरकारी पदों पर युवाओं को नौकरी देने का वादा।

जनसंख्या में बदलाव पर चिंता, रोहिंग्या घुसपैठियों को राज्य से बाहर करने का संकल्प।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    News You may have Missed

    फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा, एसडीएम ने साई पैथोलॉजी लैब को किया सील

    फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा, एसडीएम ने साई पैथोलॉजी लैब को किया सील

    हरिहरगंज में फर्जी चिकित्सालय की जांच की गई

    हरिहरगंज में फर्जी चिकित्सालय की जांच की गई

    हुसैनाबाद के अम्ही गांव में युवक की जमकर पिटाई,आरोपियों ने पीट कर युवक को किया पुलिस के हवाले

    हुसैनाबाद के अम्ही गांव में युवक की जमकर पिटाई,आरोपियों ने पीट कर युवक को किया पुलिस के हवाले

    शाहपुर गांव में वज्रपात गिरने से तीन भैंस की मौत,पशुपालक को लाखों का नुकसान

    शाहपुर गांव में वज्रपात गिरने से तीन भैंस की मौत,पशुपालक को लाखों का नुकसान

    एमभीएस चपरवार प्लांट में करंट से युवक की मौत

    एमभीएस चपरवार प्लांट में करंट से युवक की मौत

    रेड डे पर बिजली चेकिंग अभियान में 13 लोगों पर हुई प्राथमिकी दर्ज

    error: Content is protected !!