गढ़वा। मेराल के बंका रोड मोड़ पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 2000 से अधिक लोगों ने अन्य पार्टियों को छोड़कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर गढ़वा के विधायक और झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सभी को माला पहनाकर और पार्टी का पट्टा सौंपकर स्वागत किया।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झारखंड की खनिज संपदा को लूटने के लिए बेचैन है। भाजपा को पांच साल सत्ता से बाहर रहना बर्दाश्त नहीं हो रहा है, इसलिए वह केंद्र सरकार के इडी और सीबीआई जैसे संस्थानों का दुरुपयोग करके राज्य की सत्ता पर कब्जा करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जो गरीबों, मजदूरों, किसानों और महिलाओं के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं, उन्हें बेवजह जेल भेज दिया गया। ठाकुर ने कहा कि वे गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और झारखंड व गढ़वा के विकास के लिए काम करते रहेंगे।
मंत्री ने बताया कि हेमंत सोरेन सरकार ने किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए, गरीबों के बकाया बिजली बिल माफ किए और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी। साथ ही महिलाओं के मासिक भत्ते को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन जनहितकारी कदमों से भाजपा की नींद उड़ गई है, क्योंकि वह झारखंड की जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा पर कब्जा जमाने की फिराक में है।
मंत्री ठाकुर ने गढ़वा के पिछड़ेपन को खत्म करने का दावा किया और कहा कि अगर जनता उन्हें फिर से मौका देती है, तो वे गढ़वा को विकसित जिलों की श्रेणी में सबसे आगे ले जाएंगे। उन्होंने जनता से झामुमो के तीर-धनुष चुनाव चिन्ह पर वोट देने और भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।
इस कार्यक्रम में संजय भगत, अतहर अली, मो. अली उर्फ लाला, विरेंद्र साव, महेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।