जेएमएम के प्रतापपुर पंचायत अध्यक्ष ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की

गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के प्रतापपुर के कई लोगों ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी युवाओं को
एआईएमआईएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान ने पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि लोगों को पार्टी से जुड़ने पर पार्टी पूरी तरह से मजबूत होगी उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी के नीति और सिद्धांतों से प्रभावित होकर प्रतापपुर के कई लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि अब लोगों को लगने लगा है कि एआईएमआईएम ही उनका विकास कर सकता है। साथ ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार विधानसभा चुनाव से पूर्व पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज तक झारखंड सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में सफल नहीं हो सका। ऐसे में युवाओं का सपना चकनाचूर हो गया। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल के दौरान जनता की विकास पर नहीं बल्कि अपने विकास पर ध्यान दिया है। जिसके कारण झारखंड के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं।उन्होंने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोग आज कई समस्याओं से घिरे नजर आ रहे हैं। इनका सुनने वाला कोई नहीं है। आज गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। बावजूद इसके उनकी समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नहीं है। डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि यदि उन्हें लोगों का आशीर्वाद मिलता है तो वह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों ने कहा कि वे एआईएमआईएम के नीति और सिद्धांतो से प्रभावित होकर वे लग इस पार्टी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार एक भी वादा करने में सफल नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दिला सका। यह झूठी सरकार है। उन्होंने कहा कि वे लोग इस बार विधान सभा चुनाव में एआईएमआईएम को जिताने का संकल्प लिए हैं। इस वर्ष विधान सभा चुनाव में यहां एआईएमआईएम का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह हैदराबाद में शिक्षा, नौकरी और नौजवानों के भविष्य पर विधानसभा में आवाज उठाई जाती है । उसी तरह एआईएमआईएम के जितने के बाद विधान सभा में छात्र, नवजवान किसान, माता, बहनो, झामुम पंचायत अध्यक्षशिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित मुद्दा को उठाया जाएगा।

किन किन लोगों ने एआईएमआईएम का दामन थामा: एआईएमआईएम का दामन थामने वालों में महताब आलम खान, नवाजिश शेख, जक्की अहमद, सद्दाम खान, तफ्जिल बड़ा, शेख तंजील, शेख गौहर, शिबतैन खान, शेख तफ्जिल, तंजील खान, तफजिल छोटा, शेख अल्तमस, शेख तनवीर, शेख अफरोज, शेख सफरोज, शेख रुस्तम, शेख सरफू, मोबीन खान, फैजान खान, खुसरू पठान, अजमेर अंसारी, महताब अंसारी, महफूज अंसारी, सहराज खान, गुड्डू खान, असहाब खान, सरवर खान, शेख सलीम, अनवर खान, शेख इंताज,आदिल खान, मोहसिन खान, आफताब खान, रॉकी खान, शेख जौहर, शेख अफसर, शेख नफीस, आतिफ खान, नासिर खान, तकमीम अंसारी, इब्राहिम अंसारी, फकडू अंसारी, मोगाली अंसारी, ऐनुल अंसारी, सैनुल्लाह शेख, मकसूद अंसारी, शेख इंतजार, जैनुल अंसारी, सरफराज अंसारी, शेख शाहिद, शेख आसिफ, कामेश्वर सिंह, सोहेल अंसारी, इस्तखार अंसारी,इस्तकबाल खान, रोस्तम अंसारी, शेख तकसिर, अहमद खान, शेख तमसीर, शेख तौकीर, शेख वाजिद, आफताब खान, इमरोज़ खान आदि के नाम शामिल है।

जेएमएम के पंचायत अध्यक्ष ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतापपुर पंचायत अध्यक्ष महताब खान ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर महताब खान ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार अल्पसंख्यकों और युवाओं के लिए कुछ नही किया है। जिससे वे नाराज होकर एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि वे एआईएमआईएम के नीति और सिद्धांतो से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

–Advertise Here–

News You may have Missed

तीसरे चक्र में भवनाथपुर से झामुमो के अनंत प्रताप देव -1991—मत से आगे

चौथे चक्र में गढ़वा से सत्येंद्र तिवारी -5912—मत से आगे

भवनाथपुर से झामुमो के अनंत दुसरे चक्र में 3539 वोट से आगे

गढ़वा सत्येंद्र तिवारी दूसरे चक्र में 2042 वोट से आगे

गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी तथा भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव आगे