गढ़वा: झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के मंत्री, मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किसी को एक रुपया भी रिश्वत देने की आवश्यकता नहीं है। सभी जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। मंत्री ठाकुर सोमवार को गढ़वा प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे।
उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि झूठ फैलाने वाले लोग अब भी क्षेत्र में सक्रिय हैं, उनसे सतर्क रहें। मंत्री ने पिछले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता ने जिन्हें 17 साल और 10 साल तक मौका दिया, उन्होंने केवल अपने निजी संपत्ति—जैसे बिल्डिंग, कॉलेज, पेट्रोल पंप और टैंकर—बनाने में ध्यान दिया। उन्होंने जनता से आगामी विधानसभा चुनावों में ऐसे लोगों से सावधान रहने और उनके झांसे में न आने की अपील की।
मंत्री ठाकुर ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, राशन, मंईया सम्मान योजना का भी उल्लेख किया, जो राज्य के गरीबों तक पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दलों की जीत होती है, तो ये सभी योजनाएं बंद हो सकती हैं।
जनसंवाद के दौरान मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं का भी समाधान किया। इस अवसर पर गढ़वा बीडीओ, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद समेत कई प्रमुख नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।