Location: Garhwa
गढ़वा के कचहरी रोड स्थित जनता डेंटल क्लिनिक में मंगलवार को निशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला मुख्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों से आए 25 मरीजों की जांच की गई।
दंत चिकित्सक डॉ. एम.एन. खान ने मरीजों का चेकअप किया और उन्हें टूथपेस्ट व दवाइयां दीं। उन्होंने कहा, “दांतों की सफाई के लिए सुबह-शाम ब्रश करना और ठंड के मौसम में गुनगुना पानी पीना चाहिए।”
डॉ. खान ने दांतों में गड्ढे, पीलापन और फ्लोराइड की समस्या से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने गुटखा और पान के सेवन से बचने की सलाह देते हुए कहा कि ये आदतें मुंह की कई गंभीर बीमारियों का कारण बनती हैं।
शिविर का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त चिकित्सा सहायता प्रदान करना है। यह शिविर 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।