Location: Garhwa
गढ़वा के जोबरईया गांव स्थित जागृति युवा क्लब के सीनियर सदस्य बृजेश कुमार पाल ने सामाजिक सेवा की मिसाल पेश की। उन्होंने लिवर रोग से ग्रसित धनंजय पाल (पिता- रामप्रवेश पाल) की रक्त संबंधी जरूरत को पूरा करने के लिए गढ़वा ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
परिजनों ने तत्काल रक्त की आवश्यकता को लेकर क्लब से संपर्क किया, जिसके बाद बृजेश पाल ने आगे बढ़कर मरीज की मदद की। जागृति युवा क्लब पिछले 10 वर्षों से रक्तदान और समाजसेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था के रूप में काम कर रहा है। क्लब न केवल नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करता है बल्कि आपात स्थिति में भी तत्पर रहता है।
इस मानवीय कार्य के लिए क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाल ने बृजेश कुमार पाल का आभार व्यक्त किया और सभी सदस्यों को सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने की प्रेरणा दी। रक्तदान के समय क्लब के सदस्य हरिपाल और मरीज के परिजन आनंद पाल भी मौजूद थे।