Location: Meral
मेराल थाना क्षेत्र के बंका गांव में दो युवकों को पिस्टल के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने जानकारी दी कि गिरफ्तार युवकों में इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने वाला रंजीत मिश्रा और पिस्टल का मालिक बंका गांव निवासी आकाश पासवान शामिल हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सतर्कता अभियान के तहत सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी दौरान रंजीत मिश्रा द्वारा अवैध पिस्टल के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट किया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में रंजीत ने बताया कि पिस्टल उसके गांव के ही आकाश पासवान का है।
इसके बाद पुलिस ने आकाश को भी उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आकाश ने स्वीकार किया कि पिस्टल उसी का है। आकाश की निशानदेही पर पुलिस ने पिस्टल को उसके घर के बाहर बने बाथरूम से बरामद किया।
थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पिस्टल के जरिए विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की संभावना थी, और इसे बरामद करना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।