मझिआंव: मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के विभिन्न गांवों में हजरज मोहम्मद साहब की पैदायशी (जन्म दिन )के अवसर पर सोमवार को पुरे धूमधाम से जुलूस निकाले गए। जिसमें नगर पंचायत के जामा मस्जिद,बकोईया, जोगी वीर सकरकोनी सहित अन्य गांवों से मदीना की शक्ल की मस्जिद के रूप में बनाए गए कलाकारों के द्वारा एवं अखाड़े के साथ जूलूस निकाला गया ,जो नगर पंचायत के जामा मस्जिद के मौलाना सिद्दीक रजा के नेतृत्व में जुलूस निकाली गई ,जो मस्जिद से चलकर पुरानी अस्पताल पुनः वापसी में मेन रोड होते हुए,बलौक रोड के बाद ब्लौक के समिप कबॅलाह के समिप मस्जिद के मौलाना सिद्दीक रजा के द्वारा सामुहिक रूप से दुआ मांगने के बाद कार्यक्रम समापन किया गया।
वही नगर पंचायत के मुस्लिम युवा कलाकारों के द्वारा मदीना में स्थित मस्जिद के शक्ल का मस्जिद बनाया गया जो काफी आकर्षक का केंद्र बना हुआ था,जिस युवा कलाकारों के द्वारा वह मस्जिद तैयार किया गय उसमें: सरताज अंसारी, बबलू खलीफा,नूरे आलम, मोहम्मद शमीर हुसैन, मिस्टर अंसारी, मुस्ताक अंसारी, परवेज खलीफा, सोनू खलीफा ,अरबाज अंसारी , सहित अन्य का नाम शामिल है।वही बरडीहा प्रखंड के आदर ,असना जरही, सुखनदी, सेमरी,लेभरी सहित अन्य गांवों में भी जूलूस निकाली गई।
इस जूलूस को शांति एवं सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति मझिआंव में की गई थी।जिसमें मनरेगा के कनीय अभियंता राजेश श्रीवास्तव एवं सहायक अभियंता चिन्मय दुबे का नाम शामिल था। तथा सुरक्षा को लेकर एस आई संजय कुमार मुंडा,समीम अंसारी,एएस आई आलोक कुमार एवं पुलिस बल तैनात थी ।इस मौके पर जामा मस्जिद के मौलाना सीदीक रजा,सदर मंसूर खां, गुड्डू रंगसाज ,हैदर खां,नेजाम सौदागर ,सकील अंसारी,कलिम अंसारी,नौशाद खां,अरसुदीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।