Location: रांची
रांची: झारखंड में 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होगा. मतदान की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. बूथों पर मतदानकर्मी पहुंच चुके हैं. 11 नवंबर को चुनाव प्रचार थमने के बाद सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक बूथ मैनेजमेंट में लगे हुए हैं. 12 नवंबर की रात कयामत की रात होगी. चुनाव जितने के लिए जोड़तोड़, जाति-धर्म से लेकर सारे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. लक्ष्मी का प्रभाव भी दिख रहा है. मतदाताओं को लुभाने व अपने पक्ष में करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सभी मांगें पूरी की जा रही है. पहले चरण में कई प्रमुख उम्मीदवा चुनाव मैदान में हैं. जिनके राजनीतिक भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे.
करीब एक पखवाड़े तक चले चुनाव प्रचार अभियान के बाद जो तस्वीर उभरी है, उसके अनुसार अधिकतर सीटों पर एनडीए व इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि कई सीटों पर त्रिकोणीय संर्घष है. बहुत सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो चुकी है. पहले चरण में चार पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कैबिनेट के आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई. एक-दो को छोड़कर सभी मंत्री अपने विरोधियों से घिरे हुए हैं. चुनाव मैदान में कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
हेमंत सोरेन सरकार के आधा दर्जन मंत्री भी फंसे कांटे की टक्कर में
पहले चरण में गढ़वा से मंत्री मिथिलेश ठाकुर, लातेहार से बैद्यनाथ राम, लोहरदगा से डा. रामेश्वर उरांव, चतरा से सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश, चाईबासा से मंत्री दीपक बिरूआ, घाटशिला से रामदास सोरेन, जमशेदपुर पश्चिमी से बन्ना गुप्ता शामिल हैं. सभी इंडी गठबंधन के प्रत्याशी हैं. अधिकतर मंत्रियों का एनडीए प्रत्याशियों के साथ चुनाव में सीधा मुकाबला है.
कई पूर्व मंत्री भी हैं मैदान में
कल जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे उनमें एनडीए के कई प्रमुख चेहरे व पूर्व मंत्री भी हैं. इनमें जमशेदपुर पश्चिमी से जदयू प्रत्याशी सरयू राय. रांची से सीपी सिंह. हुसैनाबाद से कमलेश सिंह, बिश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, डालटनगंज से केएन त्रिपाठी, छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर, गढ़वा से गिरिनाथ सिंह, गुमला से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, विशुनपुर से भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, हटिया से नवीन जायसवाल, सिसई से पूर्व आईपीएस अधिकारी व भाजपा प्रत्याशी अरुण उरांव आदि शामिल हैं.
कोल्हान में चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
पहले चरण में कोल्हान प्रमंडल में भी मतदान होना है. यहां चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन खुद सरायकेला से व बेटा बाबूलाल सोरेन घाटशिला से भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पोटका से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. पूर्व सीएम व ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू जमशेदपुर पूर्वी से व पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. इसलिए यहां चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.