Location: Meral
मेराल : प्रखंड क्षेत्र के हासनदाग गांव में तीसरी सोमवारी को केवाल टोला शिव मंदिर के परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जल यात्रा निकाल जलाभिषेक किया।
जल यात्रा में हजारों की संख्या में आसपास के कई गांव के महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए ।जल यात्रा का शुभारंभ पंडित किशोर मिश्रा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश एवं ध्वज श्रद्धालुओं के हाथ में देकर प्रारंभ किया। कलश यात्रा का प्रारंभ ढोल बाजे गाजे साथ सभी श्रद्धालुओ ने बोल बम के नारा है बाबा एक सहारा है, हर हर महादेव के नारे लगा रहे थे शिव मंदिर से बाजार चौक होते हुए डिहवार बाबा ,देवी धाम होते हुए करकोमा नहर चौक के रास्ते कोरवाडीह स्थित दानरो एवं उरीया नदी के संगम तट पहुंच लोगों ने संगम तट पर डुबकी लगाकर गंगा आरती किया। इसके बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ सभी श्रद्धालुओं ने कलश में जल भर कर शिव मंदिर पहुंच बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं के लिए शिव मंदिर समिति द्वारा शीतल पेयजल शरबत की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय शिव मंदिर समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष के भांति किया जा रहा है। रविवार को मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक किया गया वहीं सोमवार को कलश यात्रा के साथ रात्रि में 12घंटा का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है और मंगलवार को हवन के साथ प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।